नई दिल्ली: अब बहुत जल्द इंडिया में न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के तहत वाहनों की क्रैश टेस्टिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अतिरिक्त सचिव महमूद अहमद ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि, भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट मानदंड 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होने वाला है।
कुछ ही चुनिंदा कारों का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट होता रहा है
भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) एक क्रैश टेस्ट मूल्यांकन प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगा। अब तक भारत में बिकने वाली कुछ ही चुनिंदा कारों का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट होता रहा है, जिसके आधार पर उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाती है।
अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जा रहा
एक मीडिया रिर्पोर्ट के अनुसार अतिरिक्त सचिव ने बताया कि, आगामी 1 अक्टूबर 2023 से Bharat NCAP क्रैश टेस्ट को लागू किया जाएगा। मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना को अंतिम रूप दे दिया है और मानदंडों को लागू करने की प्रक्रिया 30 दिनों के लिए 1 जुलाई, 2023 से शुरू होगी।
ऑटो सेक्टर में निर्यात को बेहतर करेगा
इससे पहले भारत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि Bharat NCAP भारतीय निर्माताओं को अपने वाहनों को देश की इन-हाउस टेस्टिंग फेसिलिटी में क्रैश टेस्ट करने की सुविधा देगा और ऑटो सेक्टर में निर्यात को भी बेहतर करेगा। बता दें क्रैश टेस्टिंग में कार के पैदल यात्री-अनुकूल डिजाइन का आकलन, कार के स्ट्रक्चर की सेफ्टी, कार में दिए जाने वाले सेफ्टी टेक्नोलॉजी , वाहन में वयस्क और बच्चे की सेफ्टी आदि के आधार पर 0 से 5 के बीच रेटिंग दी जाती है।