TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

120Hz डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी के साथ Coolpad Grand View 40 Pro 5G लॉन्च, जानें कीमत

Coolpad Grand View 40 Pro 5G: कूलपैड ने चीन में ग्रैंड व्यू 40 प्रो नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस है और इसे किफायती कीमत पर पेश किया गया है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन डाइमेंशन 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। नीचे इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की डिटेल्स हैं। […]

Coolpad Grand View 40 Pro 5G: कूलपैड ने चीन में ग्रैंड व्यू 40 प्रो नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस है और इसे किफायती कीमत पर पेश किया गया है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन डाइमेंशन 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। नीचे इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की डिटेल्स हैं।

Coolpad Grand View 40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

कूलपैड ग्रैंड व्यू 40 प्रो में 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, DCI-P3 कलर गैमेट और डिमिंग के 2048 लेवल का भी दावा करता है, जिससे ब्राइटनेस के स्तर पर सटीक कंट्रोल संभव हो जाता है। हुड के तहत, यह डिवाइस TSMC 6nm प्रोसेस पर निर्मित डाइमेंशन 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम या 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यानी कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश की है। यह भी पढ़ेंः Reliance Jio के बाद Nokia ने भारत में पेश किया UPI सपोर्ट वाला फीचर्स फोन, जानें कीमत फोन 4500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का नाइट सीन मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का लैंडस्केप लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।

Coolpad Grand View 40 Pro 5G: कीमत क्या है?

जैसा कि ऊपर बताया, कूलपैड ग्रैंड व्यू 40 प्रो दो वेरिएंट में आता है। इसमें 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 34,047 रुपये) और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 37,453 रुपये) है। स्मार्टफोन वर्तमान में JD.com के माध्यम से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने ये जानकारी अभी नहीं दी है कि इस डिवाइस अन्य वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा या नहीं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.