धांसू फीचर्स के साथ Compaq ने लॉन्च की Smartwatch, जानें कीमत
Compaq Smartwatch
Compaq Smartwatch: अगर आप स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं और एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशबरी है। स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Compaq ने अपनी नई स्मार्टवॉच QWatch को लॉन्च की है। इसमें HD डिस्प्ले, Bluetooth calling समेत अन्य धांसू फीचर्स दिए गए हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस वॉच के फीचर्स के बारे में...
Compaq QWatch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टवॉच में HD डिस्प्ले, Bluetooth calling और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच को X-Breed, Dimension और Balance लाइनअप में पेश किया है।X-Breed को प्रीमियम ऑप्शन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है। वहीं, कंपनी ने Dimension सीरीज को युवाओं को ध्यान में रखकर पेश की है। इसी तरह बैलेंस सीरीज को जेनरल पब्लिक के लिए पेश किया गया है। यानी हम ये कहें कि कंपनी ने सभी को ध्यान में रखते हुए बाजार में अपनी ये वॉच पेश की है।
ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स से लैस होगा Samsung Galaxy Edge Prime, मिलेगा 4 कैमरा
इस स्मार्टवॉच में हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इससे ब्राइट और विविद कलर दिखते हैं। स्मार्टवॉच में यूनिक कर्व्ड डिस्प्ले भी दिए गए हैं। इससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इसके अलावा Compaq QWatch में ब्लूटूथ कॉलिंग, मेटल बॉडी और 100 से ज्यादा वॉच फेस, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग के लिए नोटिफिकेशन, मीडिया कंट्रोल, मोशन जेस्चर एक्टिवेशन और ओवर-द-एयर फर्मवेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक, QWatch में 9H हार्डनेस ग्लास दिया गया है। इससे यूजर्स को स्क्रैच रेसिस्टेंस और ड्यूरेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा इन वॉच में कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, 50 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स और दूसरे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: इन 5 स्मार्टवॉच पर बंपर छूट, जल्द खरीदें
Compaq Smartwatch की कीमत और उपलब्धता
अब कीमत की बात करें तो कंपनी ने Compaq QWatch सीरीज की कीमत 2,499 रुपये से शुरू होती है। यूजर्स इस वॉच को ई कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं। अभी इन स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.