Citroen eC3: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि हाल के समय में ईवी की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी आई है। सभी ऑटो कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। इन्हीं में एक सिट्रोन ने जनवरी 2023 में अपने Citroen eC3 मिनी एसयूवी को लॉन्च किया था। इस कार को लोग खूब पसंद आ रहे हैं और इसे खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो, मई 2023 में कुल 7,437 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई, जो पिछले साल यानी मई 2022 में यह आंकड़ा केवल 2,961 यूनिट का था।
Citroen eC3: तीन महीने में बिक गए 1,661 कारें
जहां तक बात Citroen eC3 की है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2023 में eC3 की कुल वाहनों की बिक्री की संख्या 308 यूनिट्स रही। इस तरह जनवरी से मई तक कंपनी ने eC3 की 1,661 यूनिट्स की सेल कर ली।
Citroen eC3 की क्या है कीमत?
सिट्रोन के इस ईवी को खरीदने के लिए आपको 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खर्च करना होगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 29.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें लगा मोटर 57PS की पावर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बैटरी को 15A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही में कहा गया है कि इसे महज 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः Yezdi की यह धांसू बाइक Royal Enfield की रफ्तार कर रही कम, जानें माइलेज और कीमत
जहां तक रेंज की बात है तो कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 320 km (ARAI-रेटेड) तक की दूरी तय करने में सक्षम है। यह धांसू कार कीलेस एंट्री, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक के साथ आती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक मैनुअल एसी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।