Xiaomi 13 Pro: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो लॉन्च किया था। अब इस फोन की बिक्री आज यानी 6 मार्च से शुरू गई है। सबसे खास बात यह है कि फोन की पहली सेल के दौरान कंपनी की ओर से भारी डिस्काउंट के साथ खास ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन को आप 22,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इसपर मिल रहे ऑफर फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
डिवाइस पर मिल रहे बड़े डिस्काउंट के अलावा सबसे पहले खरीदने वाले 1,000 ग्राहकों को एक्सक्लूसिव Xiaomi 13 Pro मर्चेंडाइज बॉक्स भी दिया जाएगा, जिसमें ढेरों एक्सक्लूसिव गुडीज शामिल हैं। इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Xiaomi 13 Pro: कीमत और ऑफर
बता दें कि कंपनी ने इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी है। लेकिन इस दौरान आप ICICI कार्ड का इस्तेमाल करके फोन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 69,999 रुपये रह जाती है।
इसके अलावा अगर आपके पास रेडमी का पुराना फोन है और आप उसे एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल सकता है। वहीं, रेडमी के अलावा अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इस तरह इस फोन पर आपको कुल 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः पहली सेल से ही सस्ते में मिल रहा वीवो का धाकड़ फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा
हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। यानी आपका पुराना फोन जितना ज्यादा अच्छा होगा उतना ज्यादा छूट मिलेगा। इसके साथ ही हम आपको सलाह देते हैं कि फोन की खरीदारी करने से पहले एक बार ऑफर की जानकारी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अब चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
कंपनी ने शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में
शाओमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Xiaomi 13 Pro: कैमरा और बैटरी
अब कैमरे की बात की जाए तो इस धांसू फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए शाओमी 13 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से शाओमी 13 प्रो में 4820mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दावा है कि इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।