Samsung Galaxy A73 5G Offer: सैमसंग के धांसू 5G स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने की सोच रहे हैं,तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy A73 5G फोन को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। 108MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन को आप एमआरपी से बेहद कम दाम में अपना बना सकते हैं।
Samsung Galaxy A73 5G: कीमत और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A73 5G फोन की एमआरपी 47,490 रुपये है। लेकिन सेल में इसे 11 फीसदी की डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसे और भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है।
बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहक पुराने फोन को बदलकर 29 हजार रुपये तक का भारी-भरकम डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इस तरह बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के बाद आपको यह स्मार्टफोन मात्र 10,999 रुपये यानी 11 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है। है न कमाल का डील?
ये भी पढ़ेंः 50MP के तीन कैमरा से लैस Xiaomi 13 Pro पर भारी छूट, जल्द खरीदें
Samsung Galaxy A73 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.7 इंच का है, जो एक फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट है।
ये भी पढ़ेंः iQOO Z7 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी दे रही बंपर ऑफर
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक 5MP का मैक्रो कैमरा और एक 5MP का डेप्थ लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।