4 कैमरा 5,000mAh बैटरी वाला Motorola 5G Phone मात्र 1399 रुपये में, जल्द खरीदें
Motorola One Fusion+ 5G phone
Motorola 5G Phone: ई कॉमर्स साइट अमेजन पर इस समय अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) चल रही है। इस सेल की आखिरी तारीख आज यानी 20 जनवरी है। इस सेल में एक से बढ़कर एक फोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। अमेजन सेल में दिग्गज मोबाइल फोन कंपनी मोटोरोला का धांसू स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ भी सस्ते दाम में मिल रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में...
Motorola One Fusion+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने अपने इस धांसू स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: टेक्नो फैंटम एक्स2 सीरीज के बाद बाजार में आएगा Tecno Spark Go 2023, कीमत मात्र इतनी
मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो Motorola One Fusion+ 5G में फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है। जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का पहला कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का दूसरा कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5MP का तीसरा कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का चौथा कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन की लंबाई 162.9 mm, चौड़ाई 76.9 mm, मोटाई 9.6 mm और वजन 210 ग्राम है।
फोन की कीमत और ऑफर (Motorola 5G Phone price)
फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। लेकिन अभी अमेजन पर इसे 14 प्रतिशत छूट के बाद 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही आप इसे महज 908 रुपये प्रति माह EMI से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 2020 में लॉन्च किया था।
ये भी पढ़ें: कहर मचाने आ रहा मोटोरोला का 5जी स्मार्टफोन, कीमत भी कम
इस फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी आप इस फोन को बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हुए और भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत (1,250 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,600 रुपये तक छूट मिल सकती है। ऐसे में अगर मान लीजिए एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाले छूट का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, आप इस फोन को मात्र 1,399 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.