iPhone 14: अगर आप एक नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को 79,000 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अभी आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में…
iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट
जैसा की हमने बताया, कंपनी ने इस फोन को 79,000 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी इस फोन की कीमत 13,901 रुपये की छूट के बाद सिर्फ 65,999 रुपये है। वहीं, ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ऐसे में मान लीजिए अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 को आप (65,999-20,000-1,000) मात्र 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाले डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ये भी पढ़ें: वेलेंनटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें वनप्लस का ये धाकड़ 5जी फोन, मिल रहा बंपर छूट
आईफोन 14 की खासियत
ऐपल के आईफोन 14 में 2532X1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। आईफोन 14 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जबकि फोन का कलर प्रोडक्ट रेड है।
ये भी पढ़ें: iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानिए कितनी होगी कीमत
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए ऐपल के इस फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन सिनेमैटिक मोड से लैस है जिससे आप 30fps और 24fps पर 4K कैप्चर कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें