TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Malaika Arora हैं गाड़ियों की शौकीन, पसंद है यह लग्जरी कार्स, Watch Photo

Malaika Arora Car Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अकसर अपने जिम और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाइका अपनी कार को लेकर भी बड़ी चूजी हैं। उनके पास Range Rover से लेकर BMW 7 Series और Toyota Innova Crysta जैसी धाकड़ कार हैं। वह अकसर […]

Image Credit : google
Malaika Arora Car Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अकसर अपने जिम और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाइका अपनी कार को लेकर भी बड़ी चूजी हैं। उनके पास Range Rover से लेकर BMW 7 Series और Toyota Innova Crysta जैसी धाकड़ कार हैं। वह अकसर अपनी Range Rover Vogue में जिम जाते दिखती हैं।

महज 4 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

Range Rover की बात करें तो इसमें धांसू 523 hp का पावर मिलती है। Malaika Arora की इस कार में 250 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह कार महज 4.6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। Land Rover Range Rover शुरुआती कीमत 2.39 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह भी पढ़ें : Taapsee Pannu के बोल्ड लुक देख छूटा फैंस का पसीना, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे उफ्फ ये अदाएं

यह 4 व्हील ड्राइव कार है

Malaika Arora की इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह हाइब्रिड कार है, जो 2996 से 4395 cc इंजन में ऑफर की जाती है। इस पावरफुल कार में 550 से लेकर 750 Nm तक का पीक टॉर्क मिलता है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है। कार का टॉप मॉडल 4.17 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

यह swanky लुक SUV कार है

Range Rover में चार वेरिएंट SE, HSE, Autobiography, और First Edition आते हैं। यह swanky लुक SUV कार है। इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार में 13.1-इंच का curved इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है।

कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है

वहीं, BMW 7 Series में 2998 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह कार 375.48 Bhp की हाईपावर जेनरेट करता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में पेट्रोल वर्जन आता है। BMW 7 Series सेडान कार 1.7 करोड़ रुपये एक्स् शोरूम में आता है।

14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

कार के 3-लीटर ट्वीन टर्बों पेट्रोल इंजन में 380 PS की पावर और 540 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 31.3-इंच का 8K टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.