Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

जानें इंडिया में कब लॉन्च होगी धाकड़ बाइक BMW R 1300 GS, देती है 140 kmph की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स

BMW R 1300 GS: बीएमडब्ल्यू की हाई स्पीड बाइक BMW R 1300 GS का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार है। साल 2023 में ही यह बाइक इंडिया समेत अपनी ग्लोबल लॉन्च करेगी। यह धांसु बाइक 140 kmph की टॉप स्पीड देती है। चंद सेकंड में 100 kmph की पकड़ती है रफ्तार महज चंद […]

BMW R 1300 GS price, BMW R 1300 GS mileage, auto news,
फाइल फोटो

BMW R 1300 GS: बीएमडब्ल्यू की हाई स्पीड बाइक BMW R 1300 GS का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार है। साल 2023 में ही यह बाइक इंडिया समेत अपनी ग्लोबल लॉन्च करेगी। यह धांसु बाइक 140 kmph की टॉप स्पीड देती है।

चंद सेकंड में 100 kmph की पकड़ती है रफ्तार

महज चंद सेकंड में यह बाइक 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। जानकारी के अनुसार BMW ने 28 सितंबर 2023 को अपनी इस दमदार बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया है। फिलहाल इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

BMW R 1300 GS price, BMW R 1300 GS mileage, auto news,

फाइल फोटो

कॉलिजन अलर्ट और  एलईडी लाइटिंग मिलेगी

इस शानदार बाइक में कॉलिजन अलर्ट के अलावा एलईडी लाइटिंग, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, जीपीएस, हीटेड ग्रिप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड, एबीएस मोड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे धाकड़ फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंजानें कब लॉन्च होगी धांसू बाइक Bajaj Triumph 350?, मिलेगी 130 km/h की टॉप स्पीड और शानदार फीचर्स

सिंगल-कैन एग्जॉस्ट और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

इससे पहले BMW R 1300 GS टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई थी। इसमें सिंगल-कैन एग्जॉस्ट, सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए जाएंगे। बाइक के फ्रंट और रियर में आरामदायक सस्पेंशन दिया जाएगा। यह जानदार बाइक 160 पीएस की पावर देगी।

यह भी पढ़ेंजानें कब लॉन्च होगी Harley-Davidson X 440? 18 इंच के टायर और कीमत बस इतनी सी!

21 लाख रुपये होगी कीमत 

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक बाजारा में 21 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।  बाजार में यह बाइक Ducati Multistrada V4 S, KTM 1290 Super Adventure R, और Triumph Tiger 1200 को टक्कर देगी।

19-इंच का फ्रंट टायर मिलेगा 

धांसु बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक कलर-टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 19-इंच का फ्रंट और रियर में 17-इंच का टायर दिया गया है। इसमें एबीएस, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।

अभी पढ़ेंटेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 23, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.