Best Electric Scooter: देश में लोगों का आकर्षण इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर तेज से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धांसू ईवी पेश कर रही है। ऐसे में अगर आप अपने घर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम हो सकती है। यहां हम आपको एक धांसू ई-स्कूटर की जानकारी देंगे, जो लुक से लेकर रेंज तक में कमाल का है।
दरअसल, हम यहां जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह PURE EV का EPluto 7G स्कूटर है। इस स्कूटर में 10 inch के बड़े Alloy Wheel है, जो इसके लुक को शानदार बनाता है। इसके साथ ही स्कूटर में गोल हेडलैंप, क्रोम-फिनिश्ड मिरर, आलीशान बॉडी पैनल और हर जगह स्वूपिंग लाइन मिलती हैं।
सिंगल चार्ज में चलती है 120 km
अब कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोचता है तो उसका सबसे पहला ध्यान रेंज पर जाती है। हर कोई चाहता है कि इसका रेंज अच्छा हो। तो आपके इन सभी चाहतों तो PURE EV EPluto 7G Electric Scooter पूरा करता है। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 120km तक की दूरी करने में सक्षम है। यह दो बैटरी ऑप्शन- 1.5 kW और 2.2 kW में आता है। बैटरी महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5,000 रुपये की छूट, ऑफर जल्द होने वाला है समाप्त
EPluto 7G की टॉप स्पीड क्या है?
स्पीड के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बवाल काटता है। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। मतलब युवाओं के लिए भी यह स्कूटर शानदार हो सकता है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट लॉक, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर का वजन 76 kg है।
EPluto 7G Electric Scooter की क्या है कीमत?
अब आपका ध्यान कीमत पर है तो आपको बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 93,468 हजार रुपये है। यह कुल 6 कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप अपने पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं।