Banana Umbrella: अचानक से हो गई बारिश? जेब में रखा ये केला करेगा बचाव! जानें प्रोडक्ट और इसकी कीमत
Banana Umbrella Price in India: बारिश का मौसम शुरू हो गया है। सावन के महीने में आए-दिन बरसात होना भी आम बात है। ऐसे में आपकी क्या तैयारी है? रोजाना घर पर बैठकर तो शायद चाय-समोसे का मजा उठाना मुमकीन नहीं होगा लेकिन हां, अगर बारिश अचानक से हो जाए तो बैग या फिर पॉकेट में रखा केला जरूर आपके काम आ सकता है।
जी हां, आपके बैग या पॉकेट में रखा हुआ केले के आकार वाला फोल्डेबल छाता काम आ सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में केले के शेप वाला फोल्डेबल छाता उपलब्ध है। बंद हो जाने के बाद ये 10 इंच का हो जाता है और इसे केले के आकार वाले कवर में डालकर रखा जा सकता है। आइए आपको इस खास प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ये अभी पढ़ें- OnePlus Nord CE 3: बस कुछ ही दिनों में पेश होगा वनप्लस का तगड़ा फोन, जानें लॉन्च डेट और अन्य जानकारी
Banana Umbrella Specifications
दरअसल, ये फोल्डेबल छतरी ईजी टू हैंडल वाला छाता है जिसे देखते ही पसंद किया जा सकता है। आसानी से इसे बैग या फिर पॉकेट में रखा जा सकता है। इसका डिजाइन बिल्कुल केले की तरह है, लेकिन ये खुलने पर बड़ी छतरी की तरह हो जाता है। बंद होने पर ये फोल्डेबल छतरी 10 इंच की हो जाती है और खुलने पर 35 इंच की हो जाती है।
Banana Umbrella Price
बात करें कीमत और उपलब्ध की तो ये फोल्डेबल छतरी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत में ज्यादा नहीं है और ये आसानी से कहीं भी फोल्ड करके के रखी जा सकती है। इसकी आम कीमत 499 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसे छूट के साथ केवल 249 रुपये में बेचा जा रहा है।
ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.