Asus Zenfone 10: स्मार्टफोन ब्रांड Asus 29 जून को Zenfone 10 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन Zenfone 9 का सक्सेसर होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। अब, Zenfone 10 को Evan Blass (evleaks) द्वारा साझा किए गए आधिकारिक प्रेस रेंडर में देखा गया है।
Asus Zenfone 10 कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा
प्रेस रेंडर से पता चलता है कि Zenfone 10 अपने पुराने मॉडल (Zenfone 9) के समान डिजाइन को बनाए रखेगा। इसमें बॉक्सी डिजाइन के साथ कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर होगा। डिवाइस में दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। बैक पैनल में दो कैमरा रिंग हैं। इसके साथ ही रेंडर से ये भी पता चलता है कि डिवाइस ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ ग्रीन कलर में भी उपलब्ध होगा।
Asus Zenfone 10: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से होगा लैस
असूस जेनफोन 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इसमें एक पंच-होल कटआउट के साथ 5.9 इंच की स्क्रीन होगी। अपकमिंग फोन में सिक्स एक्सिस, गिंबल स्टेबलाइजर होगा। स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ भी आएगा।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp, Instagram और Facebook घंटों रही सेवाएं ठप, ये रहा कारण
असूस जेनफोन 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 16 जीबी रैम होगी। डिवाइस को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
Asus Zenfone 10 की क्या होगी कीमत?
एक लीक के अनुसार, Zenfone 10 की कीमत 16+256GB वेरिएंट के लिए $749 (लगभग 61,351 रुपये) होगी। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं की है।