Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Asus ROG 7, ROG Phone 7 Ultimate भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Asus ROG 7, ROG Phone 7 Ultimate Launch Price In India: दिग्गज टेक कंपनी Asus ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें Asus ROG 7 और Asus ROG 7 Ultimate स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी ने इन दोनों फोन को धांसू फीचर्स के उतारा है। आसुस के ये दोनों फोन क्वालकॉम […]

Asus ROG 7, ROG Phone 7 Ultimate Launch Price In India

Asus ROG 7, ROG Phone 7 Ultimate Launch Price In India: दिग्गज टेक कंपनी Asus ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें Asus ROG 7 और Asus ROG 7 Ultimate स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी ने इन दोनों फोन को धांसू फीचर्स के उतारा है। आसुस के ये दोनों फोन क्वालकॉम SM8550-AB स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

Asus ROG 7 और Asus ROG 7 Ultimate के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Asus के इन दोनों फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz AMOLED रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम SM8550-AB स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 (4 nm) नामक एक ही प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिसमें Android 13 OS है। स्टोरेज की बात करें तो जहां Asus ROG 7 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, तो वहीं ROG 7 अल्टीमेट 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

Asus ROG 7, ROG Phone 7 Ultimate specs

Asus ROG 7 Ultimate में एक एयरोएक्टिव पोर्टल है, जो बिल्ट-इन वेपर चैंबर में सीधे हवा की अनुमति देने के लिए खुलता है। इसके बैक में एक आरओजी विजन डिस्प्ले भी है। दोनों फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus 11R 5G पर अबतक की सबसे बड़ी छूट, अमेजन सेल में खरीदने की मची होड़

कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 मेन सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही दोनों डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Asus ROG 7 Series

Asus ROG 7 और Asus ROG 7 Ultimate की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने Asus ROG 7 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये रखी है। जबकि, Asus ROG 7 Ultimate को 99,999 रुपये में पेश किया है। दोनों फोन अगले महीने (मई 2023) से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आरओजी फोन 7 दो कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध होगा। जबकि अल्टीमेट मॉडल केवल स्टॉर्म व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

First published on: Apr 14, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.