TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Asus Rog Ally: आसुस का पहला हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और उपलब्धता

Asus Rog Ally Launch Date Price in India: भारत में आसुस का ROG Ally जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। साथ ही कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया गया है। ताइवानी कंपनी का पहला विंडोज-संचालित हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल भारत […]

Asus Rog Ally Launch Date Price in India: भारत में आसुस का ROG Ally जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। साथ ही कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया गया है। ताइवानी कंपनी का पहला विंडोज-संचालित हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल भारत में 12 जुलाई को लॉन्च होगा। आसुस ROG Ally को 7 जुलाई 2023 को एक दिन की बिक्री (Asus Rog Ally Sale Date) के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फ्लिपकार्ट (Asus Rog Ally Availability) के माध्यम से हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Asus ROG Ally की कीमत

भारत में आसुस आरओजी Ally को 69,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध किया जाएगा। भारत में इसे 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जबकि, फ्लैश सेल के तहत 1 दिन के लिए डिवाइस को 7 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और आरओजी स्टोर्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Asus ROG Ally Specifications

पिछले हफ्ते Asus ने एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से ROG सहयोगी के आगमन को टीज किया था। गेमिंग कंसोल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और ये AMD के हाल ही में पेश किए गए Z1 एक्सट्रीम APU द्वारा संचालित है, जिसे 16GB रैम के साथ जोड़ा गया है। ये भी पढ़ेंः Bluei ने लॉन्च किए दो दमदार साउंड के वायरलेस स्पीकर्स, जानें कीमत से लेकर सबकुछ भारत से पहले ये हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल यूएस और वैश्विक बाजारों में पेश किया जा चुका है। विंडोज 11 पर चलने वाला ये डिवाइस AMD के Z1 और Z1 एक्सट्रीम चिप्स के साथ है। हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल AMD RDNA3 ग्राफिक्स के साथ 16GB LPDDR5 RAM के साथ संचालित है। इसमें 512GB का NVMe स्टोरेज मिलता है। ये 7-इंच फुल-एचडी (1,920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 7ms रिस्पॉन्स टाइम और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें एबीएक्सवाई बटन, थंबस्टिक्स, डी-पैड, बंपर और एनालॉग ट्रिगर्स से लैस है। ये 65W वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 40Whr बैटरी पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तहत आसुस आरओजी एली में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर सेटअप और एआई नॉइज कैंसलेशन तकनीक के साथ एक ऐरे माइक्रोफोन है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.