Wednesday, September 27, 2023
-विज्ञापन-

Bluei ने लॉन्च किए दो दमदार साउंड के वायरलेस स्पीकर्स, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Bluei Wireless Speakers: लुक में स्टाइलिए और एडवांस ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ Rocker R15 तबला और Rocker R18 ब्लूम स्पीकर्स को पेश किया गया है। आइए जानते हैं।

Bluei Wireless Speakers: दिग्गज ऑडियो निर्माता कंपनी ब्लूई ने दो वायरलेस स्पीकर को भारत में लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने ‘Rocker R15 तबला और Rocker R18 ब्लूम’ नामक दो वायरलेस स्पीकर को पेश किया है। दोनों स्पीकर्स जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी और दमदार बेस के साथ आए हैं।

लुक में स्टाइलिए और एडवांस ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ दोनों स्पीकर्स को मार्केट में उतारा गया है। दोनों ही होम पार्टी के लिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ हैं। आइए ब्लूई रॉकर R15 तबला और ब्लूई रॉकर R18 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bluei Rocker R15 Tabla Specifications

ब्लूई रॉकर R15 तबला एक ब्लूटूथ स्पीकर है, जो एक बहुमुखी और पोर्टेबल ऑडियो डिवाइस है। इसमें 20 वॉट का पावर आउटपुट और 6 घंटे का प्ले टाइम प्रदान करता है। स्पीकर को अपने पावरफुल साउंड आउटपुट के साथ हाई क्वालिटी वाला ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Infinix ने Note 30 Pro को किया नए अंदाज में पेश, Tesla के साथ है ये कनेक्शन

स्पीकर कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स से लैस है। इस स्पीकर की प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में से एक इसकी आसान पोर्टेबिलिटी है। ये एक बिल्ट इन हैंडल के साथ आता है जो इसे ले जाने में सुविधाजनक बनाता है। चाहे आप किसी पार्टी, आउटडोर कार्यक्रम में जा रहे हों या बस चलते-फिरते संगीत का आनंद लेना चाहते हों।

स्पीकर एक वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है, जो पब्लिक स्पीक कार्यक्रमों या किसी अन्य कामों के लिए इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है जहां माइक्रोफोन की आवश्यकता होती है। स्पीकर एक पोर्टेबल स्टैंड के साथ आता है जो आपके स्मार्टफोन को संगीत स्ट्रीम करने या फिल्में देखने के दौरान एक सुरक्षित आधार देता है।

Bluei Rocker R18 Bloom Specifications

ब्लूई आर18 ब्लूम पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक कॉम्पैक्ट और बहुमुखी ऑडियो डिवाइस है जो चलते-फिरते एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। अपने प्रभावशाली ऑडियो प्रदर्शन के अलावा ब्लूई पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में आरजीबी लाइट फीचर भी है। आरजीबी लाइटें संगीत की लय के साथ समन्वयित हो सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord 3 की जल्द होने वाली है भारत में एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स

इसके 5W पावर आउटपुट और 4 घंटे के प्ले टाइम के साथ। स्पीकर स्पष्ट और पावरफुल साउंड प्रदान करता है, जो इसे बाहरी समारोहों, पार्टियों या पर्सनली सुनने सहित अलग-अलग सेटिंग्स के लिए उपयुक्त बनाता है।

इस स्पीकर में एक पोर्टेबल स्टैंड भी शामिल है, जो इसे हाथों से मुक्त उपयोग के लिए एक उपयोगी अतिरिक्त बनाता है। स्टैंड की मजबूत पकड़ के कारण आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को स्थिर और पहुंच के भीतर रखते हुए मीडिया देख सकते हैं।

Bluei Rocker R15 Tabla and Rocker R18 Price

ब्लूई रॉकर R15 तबला स्पीकर की भारत में कीमत 1799 रुपये है। ये 150 से अधिक स्टोर्स में काले रंग में पेश किया गया है। जबकि, ब्लूई ब्लूम स्पीकर की कीमत भारत में 1299 रुपये है। इसके लाल, ग्रे, हरा, नीला और काला रंग ऑप्शन है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Kaun Banega Crorepati: क्या तेजिंदर कौर बनेंगी सीजन 15 की नई करोड़पति?

Kaun Banega Crorepati: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh...

‘Fukrey 3’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, ‘चूचा’ को बताया फिल्म की जान,  क्रिटिक ने दिए मूवी को इतने स्टार

Fukrey 3 First Review: कॉमेडी का का ओवरडोज लेकर आ रही है 'फुकरे 3' (Fukrey 3), जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।...

Jawan Box Office Collection Day 20: सिनेमाघरों पर ‘जवान’ का गदर जारी, 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाया जलवा

Jawan Box Office Collection Day 20: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों...

Gadar 2 Day 46 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का क्रेज हुआ कम, अब सिर्फ 150 रुपये में देखें फिल्म, जानें 46वें दिन फिल्म...

Gadar 2 Day 46 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर  ऐसा गर्दा उड़ाया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here