Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

iPhone 12 को ऐसे सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदने का मौका! जल्दी करें कहीं हाथ से निकल जाए ये जबरदस्त डील

iPhone 12 Price Discounts and Offers: क्या आप काफी समय से आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन आपके बजट के साथ कोई भी फोन मेल नहीं खा रहा है? तो आपके लिए आज हम एक कमाल की डील लेकर आ गए हैं जिसके जरिए आईफोन को आप एंड्रॉइड फोन की कीमत में खरीद सकेंगे। […]

iphone 12 Price, iphone 12 mini, iphone 12 pro max, iphone 12 price, iphone 12 128gb, iphone 12 64gb, iphone 13, iphone 11,

iPhone 12 Price Discounts and Offers: क्या आप काफी समय से आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन आपके बजट के साथ कोई भी फोन मेल नहीं खा रहा है? तो आपके लिए आज हम एक कमाल की डील लेकर आ गए हैं जिसके जरिए आईफोन को आप एंड्रॉइड फोन की कीमत में खरीद सकेंगे।

जी हां, आईफोन 12 पर अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में आईफोन को अपने नाम कर सकते हैं। ऑफर्स के जरिए आईफोन 12 को सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए आईफोन 12 पर मिल रही डील के बारे में जानते हैं।

iPhone 12 Price Discounts in Flipkart India

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 को अलग-अलग ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। यहां पर आईफोन 12 का 64 जीबी वेरिएंट असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है। फोन को 59,900 रुपये की जगह 53,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इतनी छूट के अलावा आईफोन 12 पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः MOTOROLA Edge 40 की फिर से शुरू हो रही है सेल, जानिए कब और क्या हैं ऑफर्स?

iPhone 12 Bank Offers

आईफोन 12 को बैंक ऑफर्स के जरिए भी सस्ते में लिया जा सकता है। चुनिंदा कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां Flipkart Axis Bank Card पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। जबकि, HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके ग्राहक 2000 रुपये तक की छूट पा सकता है।

iPhone 12 Exchange Offers

आईफोन 12 पर 33 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में आप चाहें तो एक अच्छे कंडिशन का फोन बदलकर छूट का पूरा लाभ पा सकते हैं। चुनिंदा मॉडल पर 3000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से फोन पर आप 36000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

अगर आपको एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा मिलता है और साथ में आप HDFC कार्ड को यूज करके 2000 रुपये का फायदा उठाते हैं, तो आपके लिए आईफोन 12 की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 08, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.