Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Nawazuddin Siddiqui का Car Collection देख रह जाएंगे दंग, लिस्ट में शामिल है ये बेहतरीन कारें

Nawazuddin Siddiqui Car Collection: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो लगभग हर तरह की भूमिकाएं कर चुके हैं। जिस तरह वह अपनी फिल्मों को साइन करने मे चूजी हैं इसी तरह उनकी Car Collection भी बेहद शानदार है। गाड़ियों की लंबी […]

Nawazuddin Siddiqui Car Collection, Nawazuddin Siddiqui,Mercedes-Benz GLS
Image Credit : Google

Nawazuddin Siddiqui Car Collection: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो लगभग हर तरह की भूमिकाएं कर चुके हैं। जिस तरह वह अपनी फिल्मों को साइन करने मे चूजी हैं इसी तरह उनकी Car Collection भी बेहद शानदार है।

गाड़ियों की लंबी है फेहरिस्त (Nawazuddin Siddiqui Car Collection)

जानकारी के अनुसार उनके गाड़ियों के बेड़े में Mercedes-Benz GLS, BMW, AUDI और Ford Endeavour सरीखें शानदार गाड़ियों हैं। आइए हम आपको उनकी सबसे लग्जरी कार में से एक Mercedes-Benz GLS के फीचर्स माइलेज और कीमत के बारे में बताते हैं।

अलग-अलग तीन वेरिएंट मिलते हैं

Mercedes-Benz GLS कंपनी की स्टाइलिश कार है। यह लग्जरी कार शुरुआती कीमत 1.29 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से लेकर 2.92 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें तीन वेरिएंट GLS 400 d 4MATIC, 450 4MATIC, और Maybach GLS 600 4MATIC.

Mercedes-Benz GLS में सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Mercedes-Benz GLS की इस कार में सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। कार का कुल वजन लगभग 2505 kg है और इसमें बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में फिलहाल कंपनी 14 कलर ऑप्शन देती है। इसमें 2925 सीसी से लेकर 3982 cc तक का इंजन पावर मिलता है।

nawazuddin siddiqui car collection

चार और सात सीट का ऑप्शन

इस जानदार कार में 325.86 से लेकर 549.81 Bhp तक की हाई पावर मिलती है। कार में चार और सात दोनों सीटिंग कैपेसिटी का ऑप्शन मिलता है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है। जिससे यह खराब रास्तों पर हाई स्पीड जेनरेट करती है। कार में डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन मिलते हैं।

मिलता है 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Mercedes-Benz GLS में का डीजल वर्जन 330 PS की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह माइल्ड हाइब्रिड कार है जिसका पेट्रोल वर्जन सड़क पर 367 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।

48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दिया गया है

जानकारी के अनुसार Mercedes की Maybach GLS वेरिएंट में 4.0-लीटर का धाकड़ इंजन है, यह इंजन V8 बाइटर्बों पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। इस इंजन में 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस शानदार कार में 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दिया गया है।

First published on: Sep 22, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.