2023 Komaki TN 95: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज ऑटो कंपनियों में शुमार कोमाकी ने भारत में 2023 TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी इस स्कूटर को दमदार फीचर्स के साथ उतारा है। चलिए इसके स्पेसिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं…
सिंग चार्ज में चलता है 180 किलोमीटर
कंपनी ने 2023 Komaki TN 95 को दो रेंज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें एक 130-150 km तक की रेंज प्रदान करता है तो दूसरा 150 से 180 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। नीचे दोनों मॉडल की कीमत दी गई है।
- 2023 Komaki TN 95 130-150 किमी रेंज – 1,31,035 रुपये (एक्स-शोरूम)
- 2023 Komaki TN 95 150-180 किमी रेंज – 1,39,871 रुपये (एक्स-शोरूम)
कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5,000 वाट हब मोटर (5 किलोवाट) मिलता है। इसके साथ ही इसमें रीजेन – इको, स्पोर्ट और टर्बो के साथ तीन गियर मोड है।
2023 कोमाकी टीएन 95 में डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम और कीलेस कंट्रोल के लिए नया की-फोब है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85kmph है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कहा गया है 4-5 घंटे में स्कूटर की बैटरी चार्ज हो जाती है।
फीचर्स
फीचर के मोर्चे पर, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी डीआरएल, डुअल-एलईडी हेडलैंप, पार्किंग असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और बहुत कुछ देखने को मिलता है। इसमें ऑन-राइड कॉल फंक्शन के साथ ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं।
इन स्कूटर्स से है मुकाबला
TN 95 का मुकाबला ओला S1 प्रो, एथर 450X, बजाज चेतक, Vida V1 प्रो जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर है।