2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: बाजार में खूब बिक रही ये दो बाइक, जानें कौन सबसे बेहतर?
2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर बाइक, HF डीलक्स को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। 2023 हीरो एचएफ डीलक्स को भारत में 60,760 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह सीधे होंडा की Shine 100 को टक्कर देता है। यहां हम इन दोनों बाइक का कंपेयर किया है। तो आइये विस्तार से इन दोनों बाइक जानते हैं...
2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: कीमत
सबसे पहले इन दोनों बाइक की कीमत की बात करें तो, 2023 हीरो एचएफ डीलक्स को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 60,760 रुपये से लेकर 67,908 रुपये तक जाती है। दूसरी ओर होंडा शाइन एक ही वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 64,900 रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।
2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: कलर ऑप्शन
डिजाइन के मामले में, ये एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल काफी सरल दिखती हैं। होंडा शाइन 100 शाइन 125 से डिजाइन संकेत लेती है और इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सभी वेरिएंट में बेस कलर ब्लैक है जबकि ग्राफिक्स रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे शेड्स में हो सकते हैं जो इसे डुअल-टोन अपील देते हैं।
यह भी पढ़ेंः धमाल मचाने आ रही मारुति सुजुकी की ये नई कार, दमदार फीचर्स से होगी लैस
दूसरी ओर, हीरो एचएफ डीलक्स कुल 9 कलर ऑप्शन में आता है। जिसमें कैनवस ब्लैक, नेक्सस ब्लू, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, हैवी ग्रे विद ब्लैक, गोल्ड, ब्लैक विद पर्पल, टेक्नो ब्लू और हैवी ग्रे विद ग्रीन जैसे कलर शामिल है।
2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: इंजन और माइलेज
किसी भी वाहन के लिए इंजन एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है। लोग जब भी नई कार या बाइक लेने जाते हैं तो उसकी इंजन के बारे में जरूर पता करते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि किसी भी वाहन में एक पावरफुल इंजन का होना बेहद ही जरूरी है।
जहां तक 2023 हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा शाइन की बात है तो हीरो की इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, Honda Shine 100 में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7.6 bhp पावर और 8.05 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये दोनों मोटरसाइकिल 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं।
अंत में इन दोनों बाइक की माइलेज की बात करें तो ये मोटरसाइकिल लगभग 60-70 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। अब, आप अपने पसंद के अनुसार इन दोनों बाइक में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.