Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Singham Again Review: अजय देवगन संग आधा दर्जन स्टार्स ने जीता फैंस का दिल, जानें कैसी है फिल्म

Singham Again Review: रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार समेत सितारों का मेला लगा है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म की कहानी।

Singham Again
Singham Again
Movie name:Singham Again
Director:Rohit Shetty
Movie Casts:Ajay Devgn, Kareena Kapoor Khan, Ranveer Singh, Akshay Kumar, Deepika Padukone, Tiger Shroff, Arjun Kapoor and Jackie Shroff

Singham Again Review: (Himanshu Soni) रोहित शेट्टी की फिल्म हो और गुंडों के साथ मार-धाड़ ना हो या फिर धमाके के बाद गाड़ियां ना उड़ें तो मजा ही नहीं आता। इस बार तो डायरेक्टर ने धमाके का एक या दो या तीन डोज नहीं बल्कि पूरा मल्टीस्टारर डोज दिया है। अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, आप गिनते-गिनते थक जाएंगे लेकिन रोहित शेट्टी ने इस बार फिल्म में कितनी गाड़ियां उड़ाई हैं, ये तक नहीं गिन पाएंगे। बेशक अक्षय, रणवीर, टाइगर, दीपिका इन सबने फिल्म में कैमियो के तौर पर काम किया हो लेकिन शुरू से ही सभी फिल्म का पूरा-पूरा हिस्सा बने रहते हैं।

आखिर में सलमान खान का कैमियो तो सोने पे सुहागा है। फिल्म को देखकर कभी भी बोरियत फील नहीं होती। एक्शन से भरे इस कॉप ड्रामा फुल ऑन एंटरटेनर को देखकर एक बार तो मजा लिया ही जा सकता है। फिल्म का पहला पार्ट थोड़ी घिसी-पिटी स्टोरी लाइन दिखाता है लेकिन दूसरे हाफ में स्टार्स की एंट्री, दमदार डायलॉग डिलिवरी से पैसा वसूल हो जाता है।

कैसी है फिल्म की कहानी 

फिल्म के शुरू में ही बड़ा-बड़ा डिस्कलेमर लिखा आता है कि फिल्म के किरदार किसी भी तरह से सच्ची घटना या कैरेक्टर्स से जुड़े हुए नहीं हैं। इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने अपना पूरा कॉप यूनिवर्स दिखा दिया है, जिसमें आखिर में सलमान खान को भी शामिल कर लिया गया है। फिल्म की कहानी को रामायण की कहानी से इस तरह जोड़ा जाता है कि एक तरफ लोग रामलीला देख रहे होते हैं तो दूसरी तरफ हर एक-एक लाइन पर सिंघम और बाकी किरदारों की कहानी को माला में पिरोया जाता है।

कहानी की शुरुआत होती है अजय देवगन यानि की ‘सिंघम’ की जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग से, जहां उससे जैकी श्रॉफ का किरदार अपने बेटों को मारने का बदला लेने आता है लेकिन ‘सिंघम’ और उसकी फोर्स की चुस्ती के चलते वो पकड़ा जाता है। इसके बाद कहानी को 2 साल बाद दिखाया जाता है जहां ‘सिंघम’ अब एक फॉर्स का हेड है जिसके अंडर पूरे देश की पुलिस आती है। फिल्म में फुल ऑन मार-धाड़, धुआंधार एंट्री, गाड़ियों का उड़ना, हेलीकॉप्टर से गोले बरसना वो सबकुछ है जिससे एक बेहतरीन मसालेदार फिल्म बनाई जा सके।

सिंघम की पत्नी अवनि यानी करीना कपूर मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में काम करती हैं इसलिए वो 9 दिनों तक लोगों को रामायण की कहानी दिखाते हुए नजर आती हैं बस यही से होती है ‘सिंघम’ की जिंदगी में असली ‘रावण’ की एंट्री। रावण यानी अर्जुन कपूर जो बाप-चाचा की मौत का बदला लेने के लिए काफी बेताब है। वो अपने दादा यानी जैकी श्रॉफ की रिहाई भी चाहता है जिसे 2 साल पहले ‘सिंघम’ ने पकड़कर भारत में ही कैद कर लिया था। इसके लिए वो पूरा प्लान तैयार करता है जिसके तहत वो पहले दीपिका पादुकोण यानी शांति शेट्टी के पुलिस स्टेशन में घुसकर ऑफिसर्स को मारकर जाता है, फिर अवनि को किडनैप उसी तरह धोखे से करता है जैसे रावण ने माता सीता का किया था। बस इसी के बाद शुरू होता है मिशन अवनि को बचाना और आतंकियों को खत्म करने का। इस लड़ाई में सिम्बा, सूर्यवंशी समेत पूरा कॉप यूनिवर्स अपनी-अपनी तरह से इस मिशन में योगदान देता है। अब कैसे आखिर में दुश्मनों को हराया जाता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी ही पड़ेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

‘सिंबा’ ने ‘सिंघम-सूर्यवंशी’ को छोड़ा पीछे

फिल्म में सिंबा के किरदार में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस ने सभी को फीका कर दिया है। रणवीर सिंह के आते ही पर्दे पर रौनक, हंसी, ठहाके सब आ जाते हैं। सिंबा फिल्म में उस कमी को पूरा करने की कोशिश करता है जो बाकी किरदार नहीं कर पाते यानी कि एंटरटेनमेंट। फिल्म की सीरियसनेस में डायरेक्टर ये तो भूल ही जाते हैं कि हर वक्त सिर्फ गंभीरता को ही दिखाया नहीं जा सकता। बस इसलिए फिल्म में रणवीर सिंह अपने कंधों पर ये भार उठाते हैं और फिल्म में थोड़ी मस्ती-मजाक का फ्लेवर ऐड करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

रोहित शेट्टी का डायरेक्शन 

रोहित शेट्टी का डायरेक्शन कमाल का है, फिल्म में एक्शन-ड्रामा भरपूर है। एंटरटेनमेंट का काम रणवीर सिंह पूरा कर देते हैं। इसके साथ ही करीना, दीपिका ने भी अपना काम बेहतरीन ढंग से किया है। रोहित ने सभी सितारों का एक साथ काफी अच्छे से इस्तेमाल किया है। हर कोई एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट देते हुए नजर आता है। अक्षय कुमार अपने पुराने अंदाज में फैंस को एंटरटेन करने के लिए भले ही थोड़ी ही देर के लिए सही लेकिन आते हैं और एकदम छा जाते हैं। फिल्म में इन सभी सितारों के अलावा आखिरकार रोहित शेट्टी के ‘चुलबुल पांडे’ का भी साथ मिल ही गया। फिल्म के खत्म होने के बाद सलमान खान की एक झलक के जरिए बताया गया है कि अब मिशन ‘चुलबुल सिंघम’ पर काम किया जाएगा, जिसके लिए फैंस अभी से ही काफी बेताब हैं।

यह भी पढ़ें: Deepika-Ranveer Daughter Photo and Name: दीपिका और रणवीर ने शेयर किया बेटी के नाम के साथ पहली फोटो 

First published on: Nov 01, 2024 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.