Sunday, 9 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Zaira Wasim के ये 5 गाने है आज भी सुपरहिट, तीसरा वाला है बेहद खास

Zaira Wasim: फिल्म 'दंगल' से दुनियाभर में फेमस हुई एक्ट्रेस Zaira Wasim ने अचानक शादी करके सभी को चौका दिया है. जायरा वासीम ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ये गुड न्यूज दी है. जायरा वासीम ने अपने 3 साल के एक्टिंग करियर में 3 सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनके गाने भी काफी हिट रहे. चलिए, आपको Zaira Wasim के 6 सुपरहिट गानों के बारे में बताने वाले हैं...

Meri Pyaari Ammi: जायरा वसीम का ये गाना साल 2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का बहुत पॉपुलर सॉन्ग है. इस गाने में जायरा वसीम का किरदार अपनी मां के लिए अपने प्यार और इमोशन को जाहिर करती है.

Main Nachdi Phira: हमारी लिस्ट का अगला गाना भी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ही है. सॉन्ग 'मैं नचदी फिरा' फिल्म का वो गाना है जो जायरा वसीम के किरदार को सफलता की ओर ले जाने का पहला कदम साबित होता है.

Memba: Umran Main Sariyan Ji Laiya: इस लिस्ट का तीसरा गाना जायरा वसीम की आखिरी फिल्म 'द स्काय इज पिंक' का है. सॉन्ग 'Memba' जायरा वसीम के किरदार के लिए गाया है.

Haanikaarak Bapu: जायरा वसीम के हिट गानों की लिस्ट में फिल्म 'दंगल' का ये उनके करियर का सबसे हिट सॉन्ग है. इस सॉन्ग को लोगों ने काफी ज्यादा किया है.

Dhaakad: हमारी लिस्ट का आखिरी गाना भी फिल्म 'दंगल' का एक हिट सॉन्ग है. इस गाने को रैपर रफ्तार ने गाया है. यूट्यूब इस गाने को 210 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

First published on: Oct 18, 2025 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.