Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: 2025 की वो टॉप 5 हॉरर फिल्में जिन्हें अकेले देखने में छूट जाएंगे पसीने

Top 5 horror Films: साल 2025 में कई हॉरर फिल्में रिलीज हुई हैं. कुछ फिल्में लोगों को काफी पसंद आई हैं. वहीं, आज हम 2025 की कुछ ऐसी हॉरर मूवीज के बारे में बात करेंगे, जो आपको डरा कर रख देंगी. हालांकि इस लिस्ट में कुछ ऐसी मूवीज भी हैं, जिसमें आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

छोरी 2: नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म छोरी 2 है, जो कि एक सुपरनैचुरल और साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म की कहानी साक्षी और उसकी सात साल की बेटी के बारे में है, जो कि अगवा हो जाती है और बाद में साक्षी को पता चलता है कि उसे कुछ ऐसे लोगों ने अगवा किया है जो छोटी बच्चियों की बलि देते हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

द भूतनी: मौनी रॉय स्टारर फिल्म द भूतनी भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि न सिर्फ आपको डराएगी बल्कि हंसाने का भी काम करेगी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है.

डाइस इरा: डाइस इरा फिल्म एक डरावनी हॉरर मूवी है, जिसमें प्रणव मोहनलाल नजर आए हैं. यह एक बेहद डरावनी फिल्म है. फिल्म की कहानी एक शख्स के बारे में है, जिसे यकीन हो जाता है कि एक सुपरनैचुरल पावर उसके घर में मौजूद है. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बारामुला: साल 2025 की बेस्ट हॉरर फिल्मों में बारामुला का नाम भी शामिल है. यह एक बेहतरीन सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म का एक-एक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

द डोर: द डोर एक तमिल हॉरर मूवी है. इस मूवी की कहानी सालों पुरानी एक हत्या की सच्चाई सामने आने के बारे में है. इस फिल्म का डायरेक्शन जयदेव ने किया है. मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देखें.

First published on: Dec 26, 2025 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.