---विज्ञापन---
Year Ender 2025: 2025 में Netflix पर छाए रहे ये कोरियन ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस का है डबल डोज

साल 2025 लगभग समाप्त होने को है और यह साल एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी शानदार रहा है. हिंदी फिल्में हो या फिर कोरियन ड्रामा, लोगो ने इन्हें खूब पसंद किया है. वहीं, आज हम 2025 के कुछ बेहतरीन कोरियन ड्रामा के बारे में बात करेंगे, जिन्हें IMDB पर शानदार रेटिंग मिली है. यह कोरियन ड्रामा नेटफ्लिक्स मौजूद हैं, जो कि सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

वेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन: 'वेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन' 2025 का बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है, जो कि बचपन से साथ रहे एक कपल के स्ट्रगल की कहानी है. इस शो को भी लोगों ने 2025 में खूब पसंद किया. इस शो को IMDB पर 9.5 की रेटिंग मिली है.

आवर अनरिटन सियोल: लिस्ट में दूसरा नाम ‘आवर अनरिटन सियोल’ है. यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी इमोशनल कहानी ने लोगों को खासा इंप्रेस किया. इसे IMDB पर 8.5 की रेटिंग मिली है.

वीक हीरो क्लास 2: लिस्ट में ‘वीक हीरो क्लास 2’ भी है, जो कि एक स्टूडेंट के बारे में है. इस शो के दूसरे सीजन का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था और इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया. इसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली है.

रेजिडेंट प्लेबुक: ‘रेजिडेंट प्लेबुक’ का नाम भी इसमें शामिल है. यह एक मेडिकल लाइन में काम कर रही लड़की की कहानी है, जो पर्सनल और वर्क लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशश करती है. इसे IMDB पर 8 रेटिंग मिली है.

स्क्विड गेम 3: लिस्ट में कोरियन शो ‘स्क्विड गेम 3’ का नाम भी शामिल है. इस शो का तीसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आया था और ग्लोबली स्क्विड गेम को सबसे ज्यादा बार देखा गया था.इस शो को IMDB पर 8 रेटिंग मिली है.