---विज्ञापन---
कौन हैं Mardaani 3 की ये खूंखार ‘अम्मा’, जो विलेन बन रानी मुखर्जी से टकराएंगी

Maradaani 3 Villain: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें शामिल किरदारों की खूब चर्चा हो रही है. ट्रेलर में नजर आ रही खूंखार ‘अम्मा’ भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में के ट्रेलर में एक खूंखार अम्मा नजर आ रही है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाह रहे हैं. ट्रेलर में खूंखार विलेन के अवतार में दिखीं ये ‘अम्मा’ एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद सिन्हा हैं.

बता दें मल्लिका प्रसाद सिन्हा का फिल्मी दुनिया से पुराना नाता है. वो एक जानी-मानी एक्ट्रेस, डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट हैं. उन्होंने अपनी कलाकारी से राष्ट्रीय अवॉर्ड्स भी जीते हैं. मल्लिका फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं अब वो फिल्म मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी से टकराने वाली हैं.

मल्लिका मुख्य रूप से कन्नड़ से सिनेमा से आती हैं. साल 1999 में उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. कन्नड़ इंडस्ट्री में मल्लिका एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने मुस्संजय कथा प्रसंगा, गरवा और माघा मयूरी जैसी फिल्में की हैं. साउथ में इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

इसके अलावा मल्लिका ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं. वो कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी की सीरीज द किलर सूप में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में भी काम किया है.

अब बात करें ‘मर्दानी 3’ की तो, इसमें वो काफी इंटेंस किरदार निभा रही हैं. फिल्म उनके साथ रानी मुखर्जी और जानकी बोडीवाला भी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है. ऐसे में अब हर कोई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहा है. फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी.