Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

नया साल आने वाला है! कहीं छूट न जाएं ये 5 धांसू OTT वेब सीरीज, छुट्टियों में ही कर लें हिसाब बराबर

साल 2025 ओटीटी और सिनेमा के लिए काफी बेहतरीन साल रहा है. कई फिल्मों और सीरीज ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. लोगों को सस्पेंस और एक्शन खूब पसंद आया है. हम आपको साल कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जिनमें गहरा सस्पेंस, कॉमेडी और असल जिंदगी की कहानियां हैं. 2025 खत्म होने और 2026 शुरू होने से पहले इन सीरीज को निपटा सकते हैं. इन सीरीज की कहानियां आपको बोर नहीं होने देंगी.

द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man S3)- मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी की द फैमिली मैन सीजन 3 को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. इसमें मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने सीक्रेट मिशन पर नजर आते हैं. यह सीजन उनके पारिवारिक झगड़े और देश की सुरक्षा के बीच के संतुलन को दिखाता है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

द हंट - द राजीव गांधी एसासिनेशन केस (The Hunt - The Rajiv Gandhi Assassination Case)- यह एक डॉक्यू-ड्रामा सीरीज है, जो 1991 में हुई राजीव गांधी की हत्या और उसके बाद की 90 दिनों की गहन जांच को बेहद बारीकी से दिखाती हुई नजर आती है. अगर आप इतिहास और सच्ची घटनाओं में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये काफी जबरदस्त है. ये आपको सोनी लिव पर देखने को मिल जाएगी.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)- यह सीरीज बॉलीवुड के चकाचौंध भरे पर्दे के पीछे की कड़वी सच्चाई, राजनीति और संघर्ष को लेकर है. इसमें आपको कई तंज भरे सीन और हंसी मजाक देखने को मिलेगा. यह नेटफिलिक्स पर मौजूद है.

पंचायत सीजन 4 (Panchayat S4)- अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद पंचायत सीजन 4 भी आपके लिए जबरदस्त है. इसमें आप फुलेरा गांव की सादगी और सचिव जी की जिंदगी के नए उतार-चढ़ाव देख सकते हैं.

बकैती (Bakaiti)- जी5 पर मौजूद बकैती भी बहुत जबरदस्त सीरीज है. ये पुराने गाजियाबाद की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें एक मिडिल क्लास परिवार की आर्थिक तंगी और भाई-बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को दिखाया गया है.

First published on: Dec 25, 2025 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.