Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

2025 खत्म होने से पहले देख डालें ये 5 वेब सीरीज, OTT पर खूब मचाया है तहलका

साल 2025 में ओटीटी पर कई सीरीज छाई रहीं, जिन्हें दर्शकों से भर-भरकर प्यार मिला. इस साल न केवल पुरानी और सुपरहिट सीरीज के नए सीजन ने वापसी की, बल्कि कई बड़े सितारों और नए निर्देशकों ने भी डिजिटल दुनिया में कदम रखा. आईएमडीबी ने साल की सबसे पॉपुलर सीरीज की लिस्ट भी जारी की है. हम आपको 5 ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर खूब छाई रही. इनमें आपको सस्पेंस, क्राइम और सादगी से भरी कहानियों का मेल मिलेगा.

द ट्रायल 2- साल 2025 के जबरदस्त लीगल ड्रामा सीरीज के रूप में काजोल और कुब्रा सैत की यह सीरीज काफी चर्चाओं में रही है. इस सीरीज में कुब्रा सैत के मल्टी-लेयर किरदार ने लोगों को खूब अट्रैक्ट किया है. यह सीरीज भी इस साल ओटीटी छाई रही है.

राणा नायडू 2- ओटीटी पर इस साल राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की यह सीरीज भी काफी चर्चाओं में रही. बता दें कि इस सीरीज में आपको दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. साथ ही कृति खरबंदा का ग्रे किरदार आपको खूब पसंद आएगा, जो काफी चर्चाओं में भी रहा है.

डब्बा कार्टेल- ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर 'डब्बा कार्टेल' भी ऑडियंस को खूब पसंद आई. इसमें शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका और भूपेंद्र जाड़ावत के किरदारों ने जिस तरह से एक्टिंग की है, वो काबिले तारीफ है. इसमें पांच गृहिणियों की कहानी दिखाई गई है, जो डब्बा सिस्टम के जरिए एक गुप्त क्राइम नेटवर्क को चलाती हैं.

द फैमिली मैन 3- ओटीटी पर द फैमिली मैन 3 ने भी ऑडियंस को खूब अट्रैक्ट किया है. मनोज बाजपेयी की वापसी के साथ इस सीरीज ने सबका दिल जीत लिया. इसमें श्रीकांत तिवारी ने जबरदस्त अंदाज में अपने किरदार को निभाया है. ओटीटी पर दर्शकों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया है.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर यह पहली सीरीज है. इसमें बॉलीवुड के पीछे की चकाचौंध और कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है. इसमें बॉबी देओल की शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही में लक्ष्य और राघव की जोड़ी ने जबरदस्त एक्टिंग की है.

First published on: Dec 26, 2025 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.