Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

Christmas पर रिलीज हुईं 5 सबसे कमाऊ फिल्में, तीन ने तो की 300 करोड़ पार कमाई

5 Highest Grossing Films Released on Christmas: दुनियाभर में आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जो क्रिसमस पर रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए. इन फिल्मों की शानदार कहानियों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. चलिए इनके बारे में जानते है.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ है, जो 21 दिसंबर 2016 रिलीज हुई थी. क्रिसमस के मौके पर आई इस फिल्म का जादू पूरे देशभर में देखने को मिला था. ‘दंगल’ एक स्पोर्स्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. अपनी जबरदस्त शुरुआत से फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये किए थे. इसमें आमिर खान के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा , साक्षी तंवर, गिरीश कुलकर्णी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आए थे.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आमिर खान की ही फिल्म है. है बात के रहे हैं 19 दिसंबर 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'पीके' की, जिसमें आमिर खान, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और पारिक्षित साहनी लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 340.8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. ये एक जबरदस्त सटायरिकल साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.

लिस्ट में तीसरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' है, जो दिसंबर 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, सज्जाद डेलैफ्रोज, गिरीश कर्नाड, परेश रावल और कुमुद मिश्रा लीड रोल में थे.

एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'धूम 3' भी क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2013 में आई थी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 284.27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स शामिल थे.

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गुड न्यूज' भी इस लिस्ट में है. फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स नजर आए थे. कमाई की बात करने तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 205.14 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की थी.

First published on: Dec 25, 2025 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.