---विज्ञापन---
सब्सक्रिप्शन की चिंता छोड़ें, ओटीटी पर बिल्कुल फ्री में देखें ये 5 धांसू वेब सीरीज; हर सीन में मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट और सस्पेंस

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज तो काफी जबरदस्त आ रही हैं, लेकिन इन्हें देखने के लिए महंगे सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, इसके चलते कई सीरीज मिस हो जाती हैं. हालांकि हम आपको ऐसी 5 धांसू सीरीज बता रहे हैं, जो ओटीटी पर बिल्कुल फ्री में मौजूद हैं. इन सीरीज में आपको जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. साथ ही रोमांस और एक्शन भी भरपूर मिलेगा. इन सीरीज की कहानी इतनी जबरदस्त है कि आप चाहकर भी अपनी जगह से हिलना नहीं चाहेंगे.

गोल्डन बॉय (Golden Boy)- यह एक तुर्की (Turkish) रोमांटिक ड्रामा सीरीज है. इसमें आपको साजिश, झूठ और पारिवारिक रहस्यों का तड़का मिलेगा. यह शानदार सस्पेंस-रोमांटिक सीरीज है इंटरनेशनल शोज पसंद करने वालों के लिए जबरदस्त है.

भौकाल 2 (Bhaukaal 2)- सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह सीरीज भी आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी. मोहित रैना को इस सीरीज में एक जांबाज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से अपराध को जड़ से मिटाने की कसम खाता है.

माय बॉस (My Boss)- यह एक बहुत ही फेमस चाइनीज वेब सीरीज है, जिसे हिंदी में डब किया गया है. इसमें आपको ऑफिस पॉलिटिक्स के बारे में दिखाया जाएगा. इसके साथ ही यह सीरीज रोमांटिक और हल्के-फुल्के ड्रामा के शौकीनों के लिए भी बेस्ट है. एमएक्स प्लेयर पर यह भी फ्री में उपलब्ध है.

जमनापार (Jamnapaar)- अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ कोई अच्छी सीरीज देखना चाहते हैं तो जमनापार आपके लिए बेस्ट है. इसमें दिल्ली के रहने वाले शांतनु उर्फ 'शैंकी' अपनी पहचान और सपनों के बीच संघर्ष करता नजर आता है. इसे भी आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

फर्स्ट कॉपी (First Copy)- मुनव्वर फारूकी स्टारर यह सीरीज भी एमएक्स प्लेयर पर फ्री में मौजूद है. इसमें 90 के दशक के मुंबई में फिल्म पायरेसी (Piracy) के काले कारोबार की कहानी को दर्शाया गया है. यह सीरीज अपने सीजन 2 के चलते काफी चर्चाओं में है. इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.