---विज्ञापन---
BARC TRP Week 03: ‘अनुपमा’ और ‘तारक मेहता’ ने मारी उछाल, जानें Top 7 शोज

BARC TRP Week 03: साल 2025 की तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें दो शोज ने लंबी छलांग लगाई है। अनुपमा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और इसका सबूत टीआरपी रेटिंग से साफ हो गया है। हालांकि पहले पायदान के लिए अभी इन दोनों शोज को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

उड़ने की आशा इस हफ्ते भी नंबर वन पर कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी शो को 2.5 रेटिंग मिली है।

अनुपमा रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने इस बार लंबी छलांग लगाई है, क्योंकि शो पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर आ गया था। लेकिन अब यह सीरियल टीआरपी रेटिंग में 2 नंबर आ गया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अनुपमा के बाद तीसरे पायदान पर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी जगह बनाई है। जो काफी ज्यादा शॉकिंग है, क्योंकि यह सीरियल टॉप 5 में लंबे समय से नहीं आ पाया था।

एडवोकेट अंजली अवस्थी टीआरपी रेटिंग में चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजली अवस्थी बना हुआ है, यह शो अभी नया ही है। लेकिन आते ही इसने टीआरपी की दौड़ में टॉप 5 में अपनी जगह जैसे पक्की कर ली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले वीक ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी में उछाल देखने को मिला था और शो दूसरे नंबर पर था। मगर इस हफ्ते शो 5वें पायदान पर आ गया है।

गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते टीआरपी के रेस में टॉप 5 से बाहर हो गया है। गुम है किसी के प्यार में एक पायदान नीचे खिसक गया है, अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि शो की टीआरपी बढ़ती है या नहीं।

'मंगल लक्ष्मी' दीपिका सिंह के सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' इस हफ्ते टॉप 7 में तो शामिल है, लेकिन कहानी की टीआरपी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।