Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

एक्शन का ‘बाप’ हैं साउथ की ये 5 फिल्में, स्वैग देख झन्ना जाएगा दिमाग

साउथ इंडियन सिनेमा आज अपनी बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफी और हाई-ऑक्टेन थ्रिलर कहानियों के लिए दुनिया भर में काफी फेमस है. हम आपको साउथ की 5 ऐसी फिल्में बता रहे हैं, जिनमें न केवल जबरदस्त मार-धाड़ है, बल्कि इनकी कहानी और सस्पेंस भी बेहद दमदार है. इन फिल्मों को देखने के लिए आपको थिएटर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. 'बीस्ट' में विजय का स्वैग हो या 'गुडाचारी' का सस्पेंस, ये फिल्में हॉलीवुड के एक्शन को टक्कर देती हुई दिखती हैं.

स्पाइ (Spy)- साअथ की ये फिल्म एक रॉ एजेंट की रहस्यमयी मौत के बाद रहस्यों और एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. यह एक मॉडर्न स्पाई थ्रिलर है, जो सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

स्पाइडर (Spyder)- महेश बाबू की यह फिल्म एक इंटेलिजेंस ऑफिसर और एक खतरनाक साइको किलर के बीच की दिमागी जंग को दिखाती है. जहां इंटेलिजेंस ऑफिसर उस साइको किलर को पकड़ने की कोशिश करता है. यह जी5 पर उपलब्ध है.

गुडाचारी (Goodachari)- जासूसी फिल्में देखने के शौकीनों के लिए यह बेस्ट है. इसमें रॉ एजेंट पर आरोप लगता है कि उसने अफने ही सीनियर रॉ एजेंट की हत्या कर दी है. यह कहानी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

थुप्पक्की (Thuppakki)- यह विजय और काजल अग्रवाल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसकी कहानी सेना के एक जवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टियों पर घर आता है. जहां वह स्लीपर सेल्स के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करता है. यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

बीस्ट (Beast)- थलपति विजय की यह फिल्म काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में एक शॉपिंग मॉल हाईजैक की कहानी दिखाई गई है. इसमें विजय एक जांबाज रॉ (RAW) एजेंट की रोल में हैं, जो आतंकवादियों के चंगुल से लोगों को आजाद कराता है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

First published on: Jan 01, 2026 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.