---विज्ञापन---
दिमाग की नसें ढीली कर देंगी साउथ की ये 5 थ्रिलर फिल्में, सस्पेंस ऐसा कि पलक झपकाना भी भूल जाएंगे

साउथ इंडियन फिल्मों का जलवा आजकल पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इनकी अनोखी कहानियां काफी जबरदस्त हैं. इन्हें शानदार थ्रिलर के लिए भी जाना जाता है. यहां की फिल्में केवल एक्शन पर नहीं, बल्कि इंसानी दिमाग और अपराध की गहराइयों पर भी आधारित होती हैं. अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर के दीवाने हैं और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आपको अंत तक बांधे रखे, तो ये 5 साउथ फिल्में आपको काफी पसंद आएंगी. बता दें कि ये फिल्में ओटीटी पर धूम मचा रही हैं और इनका क्लाइमेक्स आपको हैरान कर देगा.

ओप्पम (Oppam)- जिओ हॉटस्टार पर मौजूद ये फिल्म काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में आपको एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार मिलेगा, जो एक ऐसी बच्ची को बचाने की कोशिश करता है, जिसे एक खतरनाक कातिल मारना चाहता है. फिल्म में आपको इमोशन्स और थ्रिल का गजब का मेल देखने को मिलेगा.

फोरेंसिक (Forensic)- इस फिल्म में फोरेंसिक साइंस की बारीकियों को दिखाया गया है. टोविनो थॉमस इसमें एक फोरेंसिक एक्सपर्ट के रोल में हैं, जो बच्चों के हत्यारे का सुराग ढूंढते नजर आते हैं. इसकी कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि आप अंत तक पलक नहीं झपका पाएंगे. यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

मेमोरीज (Memories)- यह फिल्म एक ऐसे पुलिस अफसर की कहानी है, जो अपनी निजी जिंदगी के दुखों से जूझता दिखता है और इसी बीच उसे एक सीरियल किलर का केस मिलता है. इसे आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अंजाम पथिरा (Anjaam Pathiraa)- इस फिल्म में एक ऐसे सीरियल किलर को दिखाया गया है, जो पुलिस वालों को अपना निशाना बनाता है. फिल्म में एक जासूस की टीम इस कातिल को ढूंढने निकलती है. फिल्म का माहौल और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको डराने के लिए काफी है. इसे आप 'सन एनएक्सटी' (Sun NXT) पर देख सकते हैं.

जोसेफ (Joseph)- इस फिल्म की कहानी आपको हैरान कर देगी. दरअसल इसमें एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की कहानी को दिखाया गया है, जो एक पुराने केस की जांच में दोबारा उलझ जाता है. जोजू जॉर्ज की शानदार एक्टिंग और कहानी में आने वाले मोड़ इसे एक मास्टरपीस बनाते हैं. इसमें ऑर्गन हार्वेस्टिंग जैसे गंभीर मुद्दे को बहुत ही थ्रिलिंग अंदाज में दिखाया गया है. ये अमेजन प्राइम पर मौजूद है.