---विज्ञापन---
2025 के टॉप 7 बॉलीवुड गाने, जिनपर जमकर नाचे लोग, Fa9la से तो अक्षय खन्ना ने मचाई धूम

Top 7 Songs Of 2025: गानों के बिना तो बॉलीवुड फिल्में अधूरी हैं. इस साल 2025 में कई शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया. इनमें से कुछ फिल्मों के गानों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ‘धुरंधर’ फिल्म में अक्षय खन्ना पर फिल्माया गाना 'फस्ला' आज किसी के दिल में बस गया है. इस गाने जबर्दस्त पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके साथ ही सालभर कई गानों के धुन लोगों के दिल में बसी रही. चलिए आज साल 2025 के टॉप 7 गानों के बारे में जानते हैं.

Fa9la- लिस्ट में इस साल का सबसे पॉपुलर सॉन्ग ‘Fa9la’ हैं, जो आज हर किसी के दिल पर छाया हुआ है. ये गाना रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है. इस गाने पर अक्षय बहुत ही बिंदास अंदाज में डांस करते नजर आते हैं. अरबी स्टाइल में बना ये रैप गाना आज हर पार्टी का हिस्सा बन गया है. लोग इसपर जमकर वीडियो बना रहे हैं. इस गाने को बहरीन के रैपर और हिप-हॉप आर्टिस्ट फ्लिपराची ने गाया है.

Laal Pari- अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने गाने 'लाल परी' ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इसे हनी सिंह, सिमर कौर ने गाया हैं. ये गाना आज पार्टी प्लेलिस्ट की पहली पसंद बन गया है.

Uyi Amma- अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ का गाना उई अम्मा: में राशा थडानी ने शानदार परफॉर्म किया है. आज ये गाना सरप्राइज पार्टी एंथम बन गया है. इसे सिंगर मधुबंती बागची ने गया है. गाने धुन बजते ही लोग थिरकने लगते हैं.

Nasha- ये साल 2025 का एक सुपरहिट आइटम सॉन्ग रहा. अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' का गाना 'नशा' लोगों ने खूब एन्जॉय किया. इस गाने में तमन्ना भाटिया के जबरदस्त बोल्ड मूव्स देखने को मिलते हैं.

Aavan Jaavan- ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी पर फिल्माया गाना 'आवां जावां' रोमांटिक कपल्स की पहली पसंद गया है. ये गाना फिल्म ‘वॉर 2’ का है, जिसे अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. गाने में ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री को भी खूब सराहा गया था.

Bijuria- वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का सुपरहिट गाना 'बिजुरिया' भी लोगों ने खूब एन्जॉय किया. इस गाने की धुन एक पुराने गाने से रीक्रिएट की गई है. इसे सोनू निगम, अशीश कौर, तनिष्क बागची और रवि पवार ने गाया है.

Ghafoor- इस साल नेटफ्लिक्स पर आई आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का जलवा रहा. सीरीज में शामिल गाना 'गफूर' काफी पॉपुलर हुआ. इस गाने को शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता ने गाया है. गाना मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया के ऊपर फिल्माया गया है. पूरे साल लोगों ने इस गाने को खूब एन्जॉय किया है.