---विज्ञापन---
एक बार जरूर देखें ये 5 वर्ल्ड क्लास साउथ-थ्रिलर, हटा नहीं पाएंगे नजरें

अबतक आपने साउथ की कई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ सबसे हटकर लाए हैं. साउथ की 5 ऐसी फिल्में जिनकी कहानी देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. इन वर्ल्ड क्लास साउथ फिल्मों का सस्पेंस-थ्रिल कुछ ऐसा है, जिन्हें देखकर आप हॉलीवुड की फिल्मों को भी भूला देंगे. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Goodachari- लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शामिल ये एक जबरदस्त तेलुगु भाषा की स्पाई एक्शन फिल्म है. फिल्म में अदिवि शेष, शोभिता धूलिपाला, जगपति बाबू और प्रकाश राज लीड रोल में हैं. सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी में गोपी RAW के दो अधिकारियों को मारने की साजिश में फंस जाता है और उसे एक भगोड़ा आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है. गोपी खुद को निर्दोष साबित करने और दोषियों को खोजने संघर्ष करता है. फिल्म की कहानी आपको Prime Video पर मिल जाएगी.

Ratsasan- JioHotstar पर मौजूद इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में एक व्यक्ति पहले फिल्म मेकर बनना चाहता है. लेकिन बाद में अपने पिता की मृत्यु के बाद वो पुलिस अधिकारी बनता है और एक ऐसे साइको किलर को ढूंढने का प्रयास करता है जो स्कूली लड़कियों को निशाना बनाता है. ये एक जबदस्त क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे आपको जल्द से जल्द देख लेना चाहिए.

Maharaja- इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. साल 2024 में आई इस फिल्म की कहानी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. फिल में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, सच्चा नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, अरुलदोस, मुनीशकांत, मणिकंदन, सिंगमपुली और भारतीराजा जबरदस्त किरदार में हैं. इस फिल्म की कहानी एक नाई से शुरू होती है, जो पुलिस को बताता है कि उसके घर में चोरी होने के बाद उसकी लोहे की डस्टबिन लक्ष्मी गायब हो गई है, लेकिन पुलिस को उसके असली इरादों पर संदेह होने लगता है. आगे- आगे जैसे ये फिल्म बढ़ती है, इसकी कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है. आपको ये फिल एक बार जरूर देखना चाहिए.

Iratta- ये फिल्म भी Netflix पर मौजूद है. फिल्म में एक पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है. लेकिन आगे मरे हुए पुलिसवाले का जुड़वा भाई मिलता है, जिसके बाद की कहानी आपको हैरान कर देगा. फिल्म अंत तक आपको बांधे रखती है.

Evaru- क्राइम और थ्रिल से भरपूर इस साउथ फिल्म को देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. ये एक जबरदस्त क्राइम इन्वेस्टिगेशन फिल्म है, जिसमें आगे कई रहस्य सामने आते हैं. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम को एक क्रिमिनल को पकड़ने की का काम सौंपा जाता है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई रहस्य सामने आते हैं. फिल्म आपको Prime Video पर मिल जाएगी.