Friday, 16 January, 2026

---विज्ञापन---

OTT की 5 सबसे खतरनाक थ्रिलर फिल्में, वीकेंड पर करें एन्जॉय

OTT Top Thrillers: आजकल ओटीटी पर थ्रिलर फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं. यहां एक से बढ़कर एक सस्पेंस, क्राइम, साइकोलॉजिकल, थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि समझ नहीं आता कि देखें क्या. ऐसे में आज हम आपके लिए ओटीटी की टॉप 5 थ्रिलर फिल्में चुनकर लाए हैं. इन्हें आप घर बैठे कभी भी ओटीटी पर एन्जॉय का सकते हैं.

Rahasya- ओटीटी पर मौजूद ये एक जबरदस्त मर्डर-मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें डॉ॰ सचिन महाजन की बेटी की हत्या हो जाती है. ऐसे में ये आरोप लगता है कि सचिन महाजन ने ही अपनी बेटी की हत्या की है और सारे सबूत उसके खिलाफ होते हैं. सीबीआई इंस्पेक्टर रहस्य का खुलासा करके असली कातिल का पता लगाता है. इस फिल्म की कहानी आपको अंत तक बांधे रखती है. फिल्म में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है. इसे आप Zee5 और YouTube पर फ्री में देख सकते हैं.

Raat Akeli Hai- मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपका दिमाग घुमा देगा. साल 2020 में आई फिल्म रात अकेली है एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. उनके साथ श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे और आदित्य श्रीवास्तव ने भी इस फिल्म में शामिल हैं. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.

CTRL- ये एक धांसू थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. फिल्म में नेला और जो एक बेहतरीन इंफ्लुएंसर कपल हैं. वहीं बाद में जो से धोखा मिलने पर नेला उसे अपनी जिंदगी से हटाने के लिए एक एआई ऐप की मदद लेती है, पर नेला का ये दांव उल्टा पड़ जाता है. वो ऐप जो के बजाय नेला की जिंदगी पर काबू पा लेता है. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.

Section 375- ये एक लीगल-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी में एक प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर, रोहन खुराना पर एक जूनियर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अंजलि दांगले बलात्कार का आरोप लगाती है और सत्र अदालत उसे दस साल की जेल की सजा सुनाती है. फिल्म यह भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 के दुरुपयोग पर केंद्रित है, जिसे भारत में बलात्कार विरोधी कानून के रूप में भी जाना जाता है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा लीड रोल में हैं.

Rekhachithram- रेखाचित्रम 2025 में रिलीज हुई एक मलयालम भाषा की मिस्ट्री क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जोफिन टी. चाको ने किया है. ये फिल्म रामू सुनील की कहानी पर आधारित है. इसमें आसिफ अली और अनास्वरा राजन मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही मनोज के. जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन और इंद्रन्स भी हैं. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर एक आत्महत्या मामले की जिम्मेदारी लेता है, जिसने वर्षों पहले किए गए एक अपराध का खुलासा किया था; जांच के दौरान भरथन की फिल्म 'कथोडु कथोरम' की शूटिंग लोकेशन से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आता है. इसके आगे की कहानी बड़ी दिलचस्प है, जिसे आप SonyLiv पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 16, 2026 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.