---विज्ञापन---
2 घंटे 27 मिनट तक नहीं झपकेगी पलक! ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 फिल्में, इस हॉरर फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

अगर आप जानना चाहते हैं कि पिछले हफ्ते भारत ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा क्या देखा, तो यह टॉप 5 लिस्ट आपके लिए है. इन फिल्मों को लाखों लोगों ने अपनी पसंद बनाया है, जिनमें हॉरर, थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा का तड़का है.

द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)- रश्मिका मंदाना की यह फिल्म भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही. बता दें कि इसे 15 लाख व्यूअर्स मिले और यह नेटफ्लिक्स पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

कांथा (Kaantha)- दुलकर सलमान स्टारर यह फिल्म भी काफी चर्चाओं में रही. 17 लाख व्यूअर्स के साथ यह फिल्म इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म की कहानी और मेकिंग ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है.

आंध्रा किंग तालुका (Andhra King Taluka)- 18 लाख व्यूअर्स के साथ आंध्रा किंग तालुका तीसरे नंबर पर रही. साउथ सिनेमा के तड़के और एक सुपरस्टार की कहानी वाली इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर लोगों का खूब प्यार मिला.

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders)- सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म को 20 लाख व्यूअर्स मिले. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर दूसरा स्थान हासिल किया.

थामा (Thamma)- यह 2 घंटे 27 मिनट की हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूज वाली फिल्म रही है. बता दें कि ये कुल 35 लाख व्यूअर्स के साथ टॉप पर रही. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेन लीड में हैं. इसे प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखा गया.