---विज्ञापन---
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्मों को आईएमडीबी पर मिली कितनी रेटिंग्स

टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें उनके साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी नजर आएंगी। अब तक टाइगर ने कई शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'सिंघम अगेन' और 'बागी' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि उनकी इन फिल्मों को आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग्स मिली हैं

साल 2024 में आई फिल्म 'सिंघम अगेन' में टाइगर ने एसीपी सत्या का रोल निभाया था। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 4.3 रेटिंग्स मिली हैं। फिल्म में टाइगर के अलावा दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, करीना कपूर और रणवीर सिंह भी शामिल थे।

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को आईएमडीबी पर 3.8 रेटिंग्स मिली हैं। फिल्म में टाइगर और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी।

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गणपथ' को आईएमडीबी पर 2.7 रेटिंग्स मिली हैं। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी जिसमे टाइगर के साथ कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, एली अवराम जैसे कलाकार भी शामिल थे।

फिल्म 'हीरोपंती 2' साल 2022 में आई थी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 2.2 रेटिंग्स मिली हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी इस फिल्म में शामिल थे।

साल 2020 में आई टाइगर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' को आईएमडीबी पर 2.2 रेटिंग्स मिली हैं। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, दिशा पटानी भी शामिल हैं।

साल 2019 में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' को आईएमडीबी पर 6.6 रेटिंग्स मिली हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने उनके साथ ऋतिक रोशन भी नजर आए थे।

साल 2018 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 2' को आईएमडीबी पर 4.8 रेटिंग्स मिली हैं। दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे।

साल 2017 में आई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' को आईएमडीबी पर 3.4 रेटिंग्स मिली हैं। फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आई थीं।

फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 3.1 रेटिंग्स मिली हैं। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई थीं।

टाइगर श्रॉफ की साल 2016 में आई फिल्म 'बागी' को आईएमडीबी पर 5.3 रेटिंग्स मिली हैं। सब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आई थीं।

साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' को आईएमडीबी पर 5.2 रेटिंग्स मिली हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था। उनके साथ लीड रोल में कृति सेनन नजर आई थीं।