Thursday, 4 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, एक्शन, हॉरर और थ्रिल का मिलेगा तगड़ा डोज

OTT Release This Week: OTT पर हर हफ्ते कमाल की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इस हफ्ते भी एक से बढ़कर एक फिल्में-वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं. कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर इन फिल्मों और सीरीज की कहानी अब आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आइए इस हफ्ते की OTT रिलीज के बारे में जानते हैं.

द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का है. पिछले महीने थिएटर्स में अपना कमाल दिखाने के बाद अब ये फिल्म OTT पर दस्तक देने को तैयार है. आप इसे 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

स्टेफन (Stephen)- ये एक कमाल की तमिल साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर से एंजॉय कर सकते हैं.

डाइज इरे (DIES IRAE)- इस धांसू मलयालम हॉरर थ्रिलर फिल्म को आप अब ओटीटी पर भी एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म में मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल लीड रोल में हैं. इसे आप 5 दिसंबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

पारिया (Pariah)- एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस बंगाली फिल्म का डायरेक्शन तथागत मुखर्जी ने किया है. फिल्म में विक्रम चटर्जी, अंगना रॉय, श्रीलेखा मित्रा और अम्बरीश भट्टाचार्य लीड रोल में हैं. इसे आप 5 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.

कुट्ट्ररम पुरिंधवन : द गिल्टी वन (Kuttram Purindhavan : The Guilty One)- तमिल भाषा की इस वेब सीरीज को आप हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी सकते हैं. इस सीरीज में साउथ के कई शानदार स्टार्स शामिल हैं. इसे आप 5 दिसंबर से सोनी लिव पर देख सकते हैं.

केसरिया@100 (Kesariya@100) - ये डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल के सफरब के बारे में दिखाया गया है. इसे आप 5 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.

घरवाली पेड़वाली (Gharwali Pedwali)- ये एक सुपरनेचुरल कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी बड़ी ही मजेदार है. इसे आप 5 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 01, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.