Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

‘राहु केतु से मायासभा’ तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी ये फिल्में, नोट कर लें डेट

Theatre Release This Week: सिनेमाघरों में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. दर्शक अक्सर ही नई फिल्मों की टिकट से पहले चेक करते हैं कि कौन सी मूवी उनके देखने लायक है और कौन सी नहीं. तो आज हम सिनेमाघरों में इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बात करेंगे. इस लिस्ट में तमाम मूवीज शामिल है, जो कि मकर संक्रांति वाले हफ्ते में दस्तक देंगी. तो चलिए जानते हैं.

वा वाथियार: वा वाथियार फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी में कार्थी, कृति शेट्टी और राज किरण जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन नालन कुमारस्वामी ने किया है.

द्रौपदी 2: फिल्म द्रौपदी 2 तमिल हिस्टोरिकल ड्रामा है. यह मूवी 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन लीड रोल में नजर आएंगे.

राहु केतु: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म राहु केतु 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस: फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस का डायरेक्शन कवि शास्त्री ने किया है और इसमें वीर दास लीड रोल में है. फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगी.

बिहू अटैक: बिहू अटैक 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मूवी में अरबाज खान, देव मेनारिया, डेजी शाह और राहुल देव दिखाई देंगे.

मायासभा द हॉल ऑफ इल्यूजन: मायासभा द हॉल ऑफ इल्यूजन फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगी. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है.

वन टू चा चा चा: वन टू चा चा चा फिल्म 16 जनवरी शुक्रवार को दस्तक देगी. फिल्म में आशुतोष राणा, ललित प्रभाकर और अनंत जोशी नजर आएंगे.

First published on: Jan 12, 2026 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.