Monday, 29 December, 2025

---विज्ञापन---

Tara Sutaria, Veer Pahariya से पहले कर चुकी हैं इन सेलेब्स को डेट!, आदर जैन के अलावा लिस्ट में है जाने माने नाम

Tara Sutaria Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंची थी. जहां स्टेज पर एपी ने तारा को गले लगाया और उन्हें किस भी किया. दोनों की नजदीकियां देख वहां मौजूद तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया हैरान रह गए और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें कि दोनों ने जून 2025 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि आज हम तारा के रिलेशनशिप के बारे में जानेंगे कि वह वीर पहाड़िया से पहले किस-किस को डेट कर चुकी हैं.

तारा सुतारिया एक बार इंडियन आइडल 15 में पहुंची थी. तब रैपर बादशाह वहां पर जज थे और शिल्पा भी शो में पहुंची थी. उस दौरान शिल्पा ने तारा को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने बादशाह को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, " मैंने सुना है कि आप दिन में भी तारे देख रहे हैं, तारा देख रहे हैं". इसके बाद उन्होंने फिर कहा कि हम 90 के दशक के गानों को सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो मुझे एक गाना याद है खासकर बादशाह के लिए. टन टना टन टन टन तारा. चलती है क्या 9 से 12. इसके बाद तारा सुतारिया और बादशाह का नाम खूब जोड़ा गया. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी हामी नहीं भरी.

तारा सुतारिया और आदर जैन ने साल 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2020 में अपने रिश्ते को उन्होंने ऑफिशियल किया था. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. यहां तक कि तारा को कई बार कपूर परिवार के फंक्शन में भी देखा गया. लेकिन 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई. वहीं, बाद में आदर ने आलेखा आडवाणी से शादी कर ली. बताया जाता है कि तारा और आलेखा दोनों दोस्त थे. यहां तक कि बीते साल आदर जब शादी कर रहे थे तो उन्होंने अपने बीते रिलेशन को टाइमपास बताया था और इसके बाद वो खूब ट्रोल भी हुए थे.

कथित तौर पर कहा जाता है कि तारा सुतारिया और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने एक दूसरे को डेट किया है. यहां तक कि कई बार दोनों को साथ भी देखा गया और उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था. हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी.

एक्ट्रेस का नाम साल 2024 में एक्टर अरुणोदय सिंह के साथ भी जुड़ा था. कई मीडिया पब्लिकेशन में इस रिपोर्ट का जिक्र किया गया था कि वे दोनों एक दूसरे को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि तारा ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अरुणोदय मेरे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं.

First published on: Dec 29, 2025 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.