---विज्ञापन---
सिद्धार्थ और कैटरीना की 10 साल पुरानी वो महा डिजास्टर फिल्म, जिसके गाने को मिले 110,00,00,000 व्यूज

बॉलीवुड में कभी-कभी ऐसी फिल्में बनती हैं, जिनके गानों का क्रेज फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा होता है. ऐसी ही एक फिल्म 'बार बार देखो' भी थी. कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शानदार केमिस्ट्री और धर्मा प्रोडक्शंस का बड़ा बैनर होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का संगीत इतना जबरदस्त था कि आज 10 साल बाद भी इसके गाने यूट्यूब और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर राज कर रहे हैं. 'काला चश्मा' जैसे गानों ने तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा दी थी, जबकि फिल्म खुद एक फ्लॉप का ठप्पा लेकर रह गई.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू- जब 'बार बार देखो' का ट्रेलर आया था, तो लोगों को लगा था कि यह एक अनोखी लव स्टोरी होगी. फिल्म में टाइम ट्रैवल (समय की यात्रा) का कॉन्सेप्ट दिखाया गया था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों को इसकी कहानी काफी उलझी हुई और बोरिंग लगी. नतीजा यह हुआ कि भारी बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई और साल 2016 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.

गानों ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड- भले ही फिल्म को 'बार बार' देखने कोई नहीं गया, लेकिन इसके गानों को लोगों ने बार-बार सुना. फिल्म का गाना 'काला चश्मा' एक ग्लोबल एंथम बन गया. भारत से लेकर अमेरिका और यूरोप तक, इस गाने पर लोग झूमते नजर आए. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों व्यूज मिले. इसके अलावा 'सौ आसमान', 'तेरी खैर मंगदी' और 'खो गए हम कहाँ' जैसे गानों ने भी चार्टबस्टर लिस्ट में अपनी जगह बनाई.

कैटरीना और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री- फिल्म की असफलता के बावजूद, कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. कैटरीना के 'एब्स' और उनके डांस मूव्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए भी यह एक बड़ा प्रोजेक्ट था, लेकिन कमजोर पटकथा (Script) ने उनके करियर की इस फिल्म को डुबो दिया.

एक बड़ा सबक- 'बार बार देखो' की विफलता फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सबक थी. इसने साबित कर दिया कि केवल अच्छे गाने, खूबसूरत लोकेशंस और बड़े सितारे किसी फिल्म को हिट नहीं करा सकते. फिल्म की जान उसकी कहानी होती है. अगर स्क्रिप्ट में दम नहीं है, तो सुपरहिट संगीत भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा सकता.

आज भी है ट्रेंड में- आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो 'बार बार देखो' को उसकी कहानी के लिए नहीं, बल्कि उसके शानदार एल्बम के लिए याद किया जाता है. शादी-ब्याह का सीजन हो या जिम में वर्कआउट, इस फिल्म के गाने आज भी हर प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं. यह बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसका म्यूजिक फिल्म की पहचान से कहीं बड़ा बन गया.