Saturday, 15 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

इन 5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएंगे Sanjay Dutt, दो तो इसी साल होंगी रिलीज

Sanjay Dutt Upcoming Movies: बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों हैं. आइए उनकी 5 अपकमिंग फिल्में के बारे में जानते हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को इंडस्ट्री में 6 दशक से ज्यादा का समय हो रहा है और वो लगातार फिल्मों में बने हुए हैं. आने वाले दिनों में भी शानदार फिल्में लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म धुरंधर जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. आइए आज उनकी बाकी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो जल्द ही बोस ऑफिस पर आने वाली हैं.

धुरंधर- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डायरेक्टर-राइटक आदित्य धर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में संजय दत्त का धांसू किरदार देखने को मिलने वाला है. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं. ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

द राजा साब- प्रभास स्टारर इस तेलुगु रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त मजेदार किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त ने प्रभास के दादा जी का किरदार निभाया है. ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

अखंड 2- इस तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म में भी संजय भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को बोयापति श्रीनु डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ ही नंदामुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन, और आधी पिनिसेट्टी शामिल हैं. फिल्म इसी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

केडी डेविल- केडी: द डेविल एक कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें ध्रुव सरजा के साथ संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही शामिल हैं. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.

बाप- साल 2026 में आने वाली इस फिल्म में संजय दत्त के साथ मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स को देखना काफी खास होने वाला है.

First published on: Nov 15, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.