Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

वो 7 फिल्में जिन्हें फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया Salman Khan का स्टारडम, लिस्ट में मिले चौंकाने वाले नाम

Salman Khan Cameo 7 Flop Films: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी है. इसी बीच सलमान का जन्मदिन भी करीब आ गया है. फैंस के 'भाईजान' सलमान ने कई मूवीज में केमियो रोल प्ले किया है, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं. लेकिन कुछ ऐसी मूवीज भी रहीं, जिन्हें सलमान खान का स्टारडम नहीं बचा पाया. चलिए नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Saawariya: साल 2007 में रिलीज हुई एक्टर रणबीर कपूर और सोमन कपूर की डेब्यू फिल्म 'सावरियां' में सलमान खान ने इमान पीरजादा का छोटा किरदार निभाया था.

Baby John: पिछले साल 2024 में रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सुरेश की फिल्म 'बेबी जॉन' में भी सलमान खान ने भाईजान का किरदार निभाया था. लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

Dushman Duniya Ka: साल 1996 में आई दिग्गज स्टार जितेंद्र की फिल्म 'दुश्मन दुनिया का' में भी सलमान खान ने कैमियो कैरेक्टर प्ले किया था, लेकिन फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

Dhai Akshar Prem Ke: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की साल 2000 में आई फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में सलमान खान एक ट्रक ड्राइवर के कैमियो में नजर आए.

Singham Again: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी सलमान खान ने कैमियो किया था. मूवी में सलमान अपने दबंग पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे के रोल में नजर आए.

Isi Life Mein: साल 2010 में आई अक्षय ओबेरॉय की फिल्म 'इसी लाइफ में' में भी सलमान खान स्पेशल कैमियों किया था. लेकिन इस फिल्म को भी सलमान का स्टारडम नहीं बचा पाया.

Tell Me O Kkhuda: हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी ईशा देओल की फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में सलमान खान ने एक गाने पर एक्ट किया था. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी.

First published on: Dec 26, 2025 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.