Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

सलमान खान के 5 सुपरहिट डायलॉग्स, जो फैंस की जुबां पर बस गए हैं, एक बार सुनकर रह जाएंगे हमेशा याद

Salman Khan Famous Dialogues: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और वह सिर्फ अपनी शानदार फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि उन मूवीज में बोले गए डायलॉग्स के लिए भी चर्चा में रहे हैं. वहीं, आज हम सलमान खान के बर्थडे के मौके पर उनके कुछ फेमस डायलॉग्स के बारे में बात करेंगे, जो कि दर्शकों की जुबां पर हमेशा ही छाए रहते है.चलिए जानते है इस बारे में.

साल 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट रही थी. इस फिल्म का एक डायलॉग दर्शकों के बीच आज भी काफी फेमस हैं. जो कि है, "दोस्ती का उसूल है मैडम, नो सॉरी नो थैंक्यू".

साल 2010 की फिल्म दबंग के भी ऐसे तो कई डायलॉग लोगों के बीच पॉपुलर हुए हैं. लेकिन इसमें एक ऐसा डायलॉग है, जो लोगों को आज भी खूब पसंद आता है.यह डायलॉग है, "स्वागत नहीं करोगे हमारा". फैंस या आम लोग भी अपनी एंट्री पर इस्तेमाल करते है.

साल 2009 की फिल्म वॉन्टेड में एक्टर ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया था और इस मूवी का भी डायलॉग लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था. इस फिल्म में, "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता, काफी हिट रहा था.

2011 में रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड का डायलॉग, "मुझपर एक एहसान करना कि मुझपे कोई एहसान ना करना. इस मूवी में सलमान खान करीना के बॉडीगार्ड के रोल में नजर आए थे.

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म किक का भी एक डॉयलॉग फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इसका डायलॉग,"मेरे बारे में इतना मत सोचो, मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं" भी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है.

First published on: Dec 27, 2025 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.