---विज्ञापन---
सलमान खान की 5 एक्शन-थ्रिलर फिल्में, जिन्होंने ओटीटी पर मचाई है तबाही

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. 60 की उम्र में भी सलमान का टशन और उनका एक्शन यूथ को खूब भाता है. आज ही उनकी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हुआ है. हालांकि हम आपको उनकी 5 ऐसी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर खूब छाई रही हैं. इन फिल्मों में आपको भाईजान की अलग ही रुप देखने को मिलेगा.

टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)- सलमान खान की इस फिल्म में टाइगर की ही आगे की कड़ी को दिखाया गया है. सलमान इसमें रॉ एजेंट टाइगर का जबरदस्त रोल निभाते हुए आतंकवादियों से लड़ते हैं और बंधकों को बचाते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

बॉडीगार्ड (Bodyguard)- लवली सिंह के रूप में सलमान का अनुशासन और फिर उनके एक्शन अवतार ने ऑडियंस को 'बॉडीगार्ड' फिल्म में काफी अट्रैक्ट किया. फिल्म का सस्पेंस वाला अंत लोगों को इमोशनल भी करता है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)- 'टाइगर' सीरीज की इस फिल्म में जासूसी और एक्शन एक नए मुकाम पर पहुंच गया था. टाइगर और जोया की केमिस्ट्री और सस्पेंस आज भी उतना ही रोमांचक लगता है. इस फिल्म में सलमान एक रॉ एजेंट हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

दबंग (Dabangg)- सलमान खान की ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई. इसमें चुलबुल पांडे के बेबाक और देसी पुलिसिया अंदाज ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस फिल्म में सलमान के 'स्वागत नहीं करोगे हमारा?' और 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है' डायलोग्स पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

वांटेड (Wanted)- साल 2009 में आई इस फिल्म ने सलमान के करियर को एक नई दिशा दी. 'राधे' के किरदार में उनके डायलॉग लोगों को खूब पसंद आए. इस फिल्म को आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स और मेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.