Friday, 16 January, 2026

---विज्ञापन---

करियर में की 2 फिल्में और दोनों फ्लॉप, फिर भी 4700 करोड़ की कंपनी का मालिक है ये एक्टर

आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड की कहानी बता रहें हैं, जिनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा, लेकिन अब वे अपने पिता के साथ मिलकर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा बिजनेस संभाल रहे है. जिनकी बात हो रही है, उनके पिता बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं. ये एक्टर सैफ अली खान,बॉबी देओल,रणवीर कपूर,कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे सितारों की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं

इस फिल्म से हुआ लॉन्च- साल 2013 में इस स्टार किड को फिल्म 'रमैया वस्तावैया’ से बड़े पर्दे पर लॉन्च किया गया था, लेकिन बतौर हीरो उनकी पहचान नहीं बन सकी. हालांकि,एक्टिंग से दुरी बनाने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन और बिज़नेस की राह चुनी, जहां आज उनकी कमाई करोड़ों में पहुंच चुकी हैं.

आखिर कौन है वो फ्लॉप हीरो?- अगर आपने फिल्म का नाम पहले ही पकड़ लिया है तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात हो रही है गिरीश कुमार तौरानी की. गिरीश, बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे है. साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से गिरीश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

दो फिल्मों की नाकामी- हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमल नहीं दिखा पाई, लेकिन इससे उन्हें अच्छी पहचान जरूर मिली. इसके बाद वह 2016 में ‘लवशुदा’ में नजर आए, लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर फ्लॉप साबित हुई. लगातार दो फिल्मों की नाकामी के बाद गिरीश ने बतौर अभिनेता अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला किया और एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली.

कंपनी में निभा रहे हैं अहम भूमिका- एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद गिरीश कुमार तौरानी ने परिवार के बिजनेस की कमान संभल ली. वह अपने पिता और चाचा की कंपनी टिप्स इंडस्ट्री से जुड़ गए और आज वहां Chief Operating Officer (COO) के तौर पर काम कर रहे हैं. गिरीश कंपनी के फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक से जुड़े कई बड़े फैसलों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

नेटवर्थ- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिप्स इंडस्ट्रीज की कुल नेटवर्थ लगभग 4,700 करोड़ रुपये बताई जाती है. यानी जो एक्टर बड़े पर्दे पर सफलता हासिल नहीं कर सका, वह अब बॉलीवुड की सबसे रईस प्रोड्यूसर फैमिली में एक मजबूत स्तंभ बन चुका है.

शादी भी रखी थी निजी- गिरीश की निजी जिंदगी भी काफी हद तक लाइमलाइट से दूर रही है. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने साल 2016 में अपनी बचपन की दोस्त और लंबे समय तक गर्लफ्रेंड रहीं कृष्णा मंगवानी से चुपचाप शादी कर ली थी. गिरीश ने अपनी शादी की जानकारी करीब एक साल बाद सार्वजनिक की, जिसे जानकर उनके फैंस भी हैरान रह गए.

First published on: Jan 16, 2026 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.