---विज्ञापन---
Prime Video की ये 5 थ्रिलर सीरीज देख फटी रह जाएंगी आंखें, आखिरी वाली को बिल्कुल भी न करें मिस

Thriller Web Series On Amazon Prime Video: साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई बेहतरीन थ्रिलर वेब सीरीज बनी है. थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जो अक्सर ही लोगों को काफी पसंद आता है. वहीं, अगर आप बेहतरीन सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इन 5 शो का मजा लें. इन वेब सीरीज का एक-एक एपिसोड आपको आखिर तक बांधे रखेगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

द फैमिली मैन: लिस्ट में पहला नाम मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन का है. इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. तीनों ही सीजन एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो कि अपनी फैमिली और एक स्पाई की जॉब में बैलेंस बनाने की कोशिश करता है. वेब सीरीज बेहद शानदार है और इसे IMDB पर 8.7 की रेटिंग मिली है.

इंस्पेक्टर ऋषि: थ्रिलर वेब सीरीज में दूसरा नाम इंस्पेक्टर ऋषि का है. यह वेब सीरीज एक छोटे से गांव में लगातार हो रहे मर्डर्स के बारे में है, जिसकी जांच इंस्पेक्टर ऋषि और उनकी टीम करती है. यह सीरीज थ्रिलर, सस्पेंस से भरी है, जो कि आपको हैरान कर देगी.

मिर्जापुर: मिर्जापुर प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. यह सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है.

पाताल लोक: जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक बेहद शानदार सस्पेंस थ्रिलर शो है. इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं. इस सीरीज में शानदार सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगा.

द विलेज: आखिर में हम बात करेंगे वेब सीरीज द विलेज की, जो कि एक डॉक्टर और उसके परिवार के बारे में है. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे गांव से जुड़ी है, जो कि सुनामी में डूब जाता है. वहीं, गलती से डॉक्टर अपने परिवार के साथ वहां पहुंच जाता है, लेकिन वहां जाकर उसका परिवार गायब हो जाता है. सीरीज की एंडिंग बहुत दिलचस्प है और यह आपको हिलाकर रख देगी.