---विज्ञापन---
Dhurandhar ही नहीं, पाकिस्तान में बैन हो चुकी हैं ये भारतीय फिल्में, इन वजहों से लगा दी थी रोक

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही दुनिया भर में छाई हुई है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि इस मूवी को हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी लोगों ने इसकी पायरेटेड कॉपी देखी है वहीं, धुरंधर के अलावा कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में भी हैं जो कि पाकिस्तान में बैन हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

एक था टाइगर: साल 2012 में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर में एक आईएसआई और रॉ एजेंट की लव स्टोरी दिखाई गई है. जिसके कारण पाकिस्तान ने इस मूवी को अपने देश में बैन कर दिया था.

दंगल: आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था. दरअसल, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म के क्लाइमैक्स से उस सीन को हटाने की मांग की थी, जिसमें इंडिया का झंडा और राष्ट्रगान गाने हुए दिखाया गया था. हालांकि आमिर ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान ने इसे बैन कर दिया था. बता दें कि इस मूवी ने दुनिया भर में 2000 करोड़ की कमाई की थी.

राजी: मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 2018 में आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी भी लिस्ट में शामिल है. इसे इसलिए बैन कर दिया जाता है क्योंकि फिल्म में दिखाया जाता है कि एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है, जो कि पाकिस्तान के एक सिपाही से शादी करती है और वहां पहुंच कर भारत के लिए जानकारी मुहैया कराती है.

गदर: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर फिल्म भी पाकिस्तान में बैन है. साल 2001 में रिलीज हुई इस मूवी में एक भारतीय लड़के और पाकिस्तान लड़की की कहानी दिखाई गई है. जिसके कारण इसे बैन कर दिया गया था.

रांझणा: सोनम कपूर और धनुष स्टारर फिल्म रांझणा को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था. इस मूवी को इसलिए बैन किया गया था, क्योंकि मुस्लिम लड़की जोया और हिंदू लड़के कुंदन की लव स्टोरी दिखाई गई थी.