Monday, 29 December, 2025

---विज्ञापन---

All Of Us Are Dead 2 से लेकर No Tail To Tell तक, 2026 में आ रहे हैं ये 7 K-Drama

7 K-Dramas Coming in 2026: साल 2025 जल्दी ही जाने वाला है, जिसके बाद साल 2026 की शुरुआत होगी. साल 2026 कोरियन ड्रामा फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि साल 2026 में कई अलग-अलग जॉनर के K-Drama आने वाले हैं. जिसमें 'ऑल ऑफ अस डैड 2' से लेकर 'नो टैल टू टेल' तक शामिल हैं.

All Of Us Are Dead 2: साल 2022 में रिलीज हुए सुपरहिट कोरियन ड्रामा 'ऑल ऑफ अस आर डेड' का सीजन 2 साल 2026 में आएगा. नेटफ्लिक्स की तरफ से इसको लेकर कुछ समय पहले घोषणा हुई थी. एक्टर पार्क जी-हू, यून चान-यंग, लोमोन और चो यी-ह्यून लीड रोल में होंगे.

The Wonder Fools: एक्टर पार्क यून-बिन और चा यून-वू का ये रोमांटिक ड्रामा भी 2026 में आएगा. इसकी कहानी 1999 में बैकग्राउंड पर आधारित है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Boyfriend On Demand: ब्लैकपिंक की जीसू और Seo In-guk का ये ड्रामा एक साई-फाई लव स्टोरी है. जिसमें एक वेबटून क्रिएटर को AI बॉयफ्रेंड बनाने की कहानी है. यह सीरीज भी 2026 में नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Scandal: सोन ये-जिन और जी चांग-वूक का ड्रामा एक थ्रीलर और एक्शन सीरीज होगी. जिसमें एक अमीर औरत और एक प्लेबॉय की कहानी है, जो लालच और मैनिपुलेशन के जाल में उलझ जाते हैं. यह सीरीज भी 2026 में नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Show Business: पॉपुलर एक्टर सॉन्ग हयो-क्यो और गोंग यू स्टारर इस की कहानी 1960-80 के दशक की कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेट पर आधारित होगी. जहां हमें काफी कुछ देखने को मिलेगा. इस सीरीज को भी 2026 में नेटफ्लिक्स पर देखा जाएगा.

The Remarried Empress: शिन मिन-आह, जू जी-हून, ली जोंग-सुक और ली से-यंग की ये सीरीज एक रोमांस थ्रिलर होगी. जिसमें ईस्टर्न एम्पायर की महारानी नेवियर अपने पति के तलाक के बाद अपनी पावर वापस पाने के लिए वेस्टर्न एम्परर से दोबारा शादी करेंगी. इस सीरीज Disney+ स्ट्रिम होगी

No Tail To Tell: किम ह्ये-यून और लोमोन का ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 16 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

First published on: Dec 29, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.