Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

Netflix पर एंटरटेनमेंट और भी तगड़ा, सस्पेंस थ्रिलर से लेकर हॉरर ड्रामा तक, शानदार फिल्में हो रहीं रिलीज

Netflix this week: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते कुछ न कुछ खास होता है. इस हफ्ते हफ्ते भी यहां कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इस हफ्ते आपको नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर के साथ ही हॉरर-ड्रामा भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते (12 जनवरी-18 जनवरी) रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में.

वेरोनिका मार्स- ये एक जबरदस्त सस्पेंस-स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वेरोनिका मार्स मात्र 17 साल की एक लड़की की है जो क्राइम केस सुलझाना सीख रही है. अपने इस काम में वो सबसे पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड के किलर को खोजती है. इसे आप 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द क्वीन ऑफ फ्लो- ये भी एक ड्रामा सीरीज है. जिसकी कहानी येमी और चार्ली के इर्द-गिर्द घूमती है. येमी और चार्ली को प्यार, म्यूजिक और फैमिली ने बीते कुछ सालों में बिजी रखा. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से उनका सब कुछ बर्बाद हो सकता है. ऐसे में उन्हें खुद को और अपने परिवार को बचाना है. ये सीरीज भी 14 जनवरी को रिलीज हो रही है.

बोन लेक- इस फिल्म की कहानी बड़ी खतरनाक है. हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक मिस्टीरियस कपल की है जो एक सुनसान हवेली में साथ रहने को मजबूर है. कुछ ही वक्त में उन्हें इस बात का अहसास हो जाता है कि उनका रोमांस असल में वासना और खूब खराबे के किसी दलदल में फंस चुका है. इसके आगे की कहानी आप 15 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अगाथा क्रिस्टीन्स सेवेन डायल्स- ये एक जबरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में एक ग्रैंड कंट्री हाउस पार्टी में मर्डर हो जाता है, जिसके बाद एक लीजेंडरी शख्स इस केस को सुलझाने का जिम्मा उठाता है. आगे इसमें शानदार सस्पेंस देखने को मिलता है. इसे आप 15 जनवरी से देख सकते हैं.

टु लव, टु लूज- ये भी शानदार टीवी सीरीज हैं. ये एक बदकिस्मत लव स्टोरी है जो दो परिवारों का भविष्य तय करेगी. अपने फैमिली रेस्त्रां को बचाने की कोशिश में एक लेडी एक रिकवरी एजेंट के प्यार में पड़ जाती है. आगे जाकर फिल्म में चौंकाने वाला मोड़ आता है. रिलीज डेट 15 जनवरी.

द रिप- क्राइम और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी देखकर आपको मजा आ जाएगा. फिल्म एक सुनसान ठिकाने में लाखों की नकदी मिलने पर मयामी पुलिस की एक टीम में अविश्वास की स्थिति पैदा हो जाती है. जैसे ही बाहरी ताकतों को जब्त की गई रकम के बारे में पता चलता है, सब कुछ सवालों के घेरे में आ जाता है. ये 16 जनवरी को रिलीज हो रही है.

First published on: Jan 12, 2026 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.